'बच्चों को मौका दें, आपका नाम रोशन करेंगे', पद्मश्री के लिए हरमनप्रीत कौर का नाम घोषित होने पर पिता हरमिंदर सिंह भुल्लर खुश

'बच्चों को मौका दें, आपका नाम रोशन करेंगे', पद्मश्री के लिए हरमनप्रीत कौर का नाम घोषित होने पर पिता हरमिंदर सिंह भुल्लर खुश


मोगा, 27 जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम पद्मश्री सम्मान के लिए चुना। हरमनप्रीत कौर का नाम पद्मश्री सम्मान के लिए चुने जाने पर उनके पिता हरमिंदर सिंह भुल्लर ने खुशी जताई है और सरकार का इस सम्मान के लिए आभार जताया है।

आईएएनएस से बात करते हुए हरमिंदर सिंह भुल्लर ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि सरकार ने बेटी का नाम पद्मश्री सम्मान के लिए घोषित किया है। मैं देशवासियों से यही कहना चाहूंगा कि आप अपने बच्चों को भी आगे बढ़ने का मौका दें। खेल हो या पढ़ाई का क्षेत्र, मौका मिलने पर आपके बच्चे भी आपका नाम रोशन करेंगे।"

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीता था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का यह पहला आईसीसी खिताब था। इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज प्रेरणादायी प्रदर्शन किया था। इसी वजह से भारत सरकार ने उनका नाम पद्मश्री सम्मान के लिए चुना है। हरमनप्रीत कौर को 2017 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

विश्व कप जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने अपनी कहानी सुनाते हुए कहा था कि बचपन में उन्होंने भारत के लिए खेलने और विश्व कप जीतने का सपना देखा था। विश्व कप जीतने के सपने को पूरा करने में थोड़ा समय लगा। कई बार दिल टूटा, लेकिन आखिरकार ये सपना पूरा हुआ। इसलिए सभी को सपने देखने चाहिए और उसे पाने की कोशिश तब तक करनी चाहिए जब तक वो पूरा न हो जाए।

हरमनप्रीत ने क्रिकेटर के तौर पर करियर बनाने के सपने में परिवार और खासकर अपने पिता के सहयोग का भी जिक्र किया था।

36 साल की हरमनप्रीत कौर एक शानदार कप्तान होने के साथ ही एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। उनके करियर पर नजर डालें तो 6 टेस्ट मैचों में 200 रन, 161 वनडे में 7 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4,409 रन और 187 टी20 मैचों में 1 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 3,784 रन बना चुकी हैं। टेस्ट में 12, वनडे में 31 और टी20 में 32 विकेट उनके नाम दर्ज हैं।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top