फिल्म के 20 साल पूरे होने पर अल्लू अर्जुन हुए भावुक, पापा अल्लू अरविंद को कहा शुक्रिया

फिल्म के 20 साल पूरे होने पर अल्लू अर्जुन हुए भावुक, पापा अल्लू अरविंद को कहा शुक्रिया


मुंबई, 27 जनवरी। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। इन्हीं में से एक फिल्म थी 'हैप्पी'। रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट जेनेलिया थीं। यह फिल्म अल्लू अर्जुन के शुरुआती करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक थी, जिसने अभिनेता को खास पहचान दिलाई थी।

अब रिलीज के 20 साल पूरे होने पर अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म 'एक्स' पर खुशी जाहिर की और पुरानी यादों को फिर से ताजा किया।

उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ 'बिहाइंड द सीन' वाली तस्वीरें शेयर कीं। इसमें अभिनेता पूरी टीम के साथ दिख रहे हैं। तस्वीरों में जेनेलिया, मनोज बाजपेयी, निर्देशक ए. करुणाकरण और अन्य कलाकार भी नजर आ रहे हैं।

अल्लू ने पोस्ट कर लिखा, "फिल्म 'हैप्पी' को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। यह मेरी अब तक की फिल्म यात्रा की सबसे खुशनुमा फिल्मों में से एक थी। इस खूबसूरत यात्रा के लिए मैं निर्देशक ए. करुणाकरण का दिल से आभारी हूं। मेरी प्यारी को-स्टार जेनेलिया, शानदार अभिनेता मनोज बाजपेयी और सभी कलाकारों ने इसे एक यादगार सफर बना दिया। फिल्म के संगीतकार और सभी टेक्नीशियंस का भी तहे दिल से धन्यवाद। खास तौर पर अपने पापा अल्लू अरविंद का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को पूरा समर्थन दिया। सभी का दिल से आभार।"

ए. करुणाकरण द्वारा निर्देशित लोकप्रिय तेलुगु रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ जेनेलिया, मनोज बाजपेयी और ब्रह्मानंदम अहम भूमिका में थे। यह फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी थी, जो पिज्जा डिलीवरी बॉय का काम करता। फिल्म में प्यार, परिवार और दोस्ती की कहानी को दिखाया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

फिल्म को अल्लू अरविंद की कंपनी गीता आर्ट्स ने प्रोड्यूस किया था। संगीत युवान शंकर राजा ने दिया था।

यह फिल्म 2004 की तमिल फिल्म अजगिया थीये का रीमेक थी। इसमें मनोज बाजपेयी ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का हिंदी डब संस्करण 'दम' के नाम से उपलब्ध है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top