37 साल पहले आई थी जैकी श्रॉफ-अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म, 15 दिन में सुभाष घई ने लिखी थी स्क्रिप्ट

37 साल पहले आई थी जैकी श्रॉफ-अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म, 15 दिन में सुभाष घई ने लिखी थी स्क्रिप्ट


मुंबई, 27 जनवरी। फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म 'राम लखन' को रिलीज हुए 37 साल पूरे हो चुके हैं। 27 जनवरी 1989 को रिलीज हुई क्लासिक फिल्म आज भी दर्शकों के लिए खास है। फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था।

सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आमतौर पर वह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काफी समय लगाते हैं, लेकिन 'राम लखन' के साथ ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सिर्फ 15 दिनों में ही लिख दी थी। यह काम उन्होंने खंडाला में रहकर पूरा किया था। घई ने बताया था कि उन्हें फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू करनी थी, इसलिए उपलब्ध एक्टर्स के साथ काम किया। स्टार्स के बजाय वह ऐसे कलाकार चाहते थे जो तुरंत काम शुरू कर सकें।

'राम लखन' एक फैमिली रिवेंज ड्रामा है, जिसमें दो भाइयों राम और लखन की कहानी है। राम (जैकी श्रॉफ) एक ईमानदार पुलिस अधिकारी बनता है, जबकि लखन (अनिल कपूर) एक नटखट और लापरवाह युवक है। दोनों के पिता की हत्या उनके चाचा विश्वंभर (अमरीश पुरी) ने की होती है। उनकी मां शारदा (राखी) अपने बेटों को बदला लेने के लिए तैयार करती है। फिल्म में अच्छाई-बुराई, भाईचारा और इंसाफ की थीम है।

सुभाष घई की फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर के साथ डिंपल कपाड़िया (राधा), माधुरी दीक्षित (चंदनी), अनुपम खेर, सतीश कौशिक, गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया, जो सुपरहिट रहा। गाने जैसे 'माय नेम इज लखन', 'बड़ा दुख दिया ओ रामजी', 'तेरा नाम लिया तुझे याद किया' आज भी लोकप्रिय हैं।

जानकारी के अनुसार, 'राम लखन' उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई और 35वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 9 नामांकन मिले, जिसमें राखी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वहीं, सतीश कौशिक और अनुपम खेर को भी अवॉर्ड मिला था।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,356
Messages
1,388
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top