मेंस एचआईएल: रांची रॉयल्स को 3-2 से हराकर कलिंगा लांसर्स ने जीता खिताब

मेंस एचआईएल: रांची रॉयल्स को 3-2 से हराकर कलिंगा लांसर्स ने जीता खिताब


भुवनेश्वर, 26 जनवरी। वेदांता कलिंगा लांसर्स ने एक रोमांचक फाइनल में रांची रॉयल्स को 3-2 से मात देकर मेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला सोमवार को कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेला गया।

घरेलू दर्शकों के सामने लांसर्स के लिए अलेक्जेंडर हेन्ड्रिक्स (4’, 27') ने दो गोल दागे, जबकि दिलप्रीत सिंह ने 25वें मिनट एक गोल किया। वहीं, रांची रॉयल्स की तरफ से अरजीत सिंह हुंदल ने 9वें मिनट और कप्तान टॉम बून ने 59वें मिनट में गोल किया।

दोनों टीमों ने पहले क्वार्टर में जोरदार शुरुआत की। वेदांता कलिंगा लांसर्स को चौथे मिनट में लगातार पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें अलेक्जेंडर हेन्ड्रिक्स ने रांची रॉयल्स के गोलकीपर को चकमा देते हुए एक शक्तिशाली ड्रैगफ्लिक से गोल करके बढ़त बनाई।

हालांकि, यह बढ़त कुछ ही मिनटों तक रही। 9वें मिनट में रॉयल्स ने एक शानदार फील्ड गोल करके बराबरी कर ली। यशदीप सिवाच ने बाएं विंग से गेंद को लॉब करके फ्लैंक बदला और अरजीत सिंह हुंदल को गेंद दी, जिन्होंने नेट में एक शक्तिशाली शॉट लगाया।

25वें मिनट में, वेदांता कलिंगा लांसर्स को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला। हालांकि, अलेक्जेंडर हेन्ड्रिक्स के ड्रैगफ्लिक को शुरू में रांची रॉयल्स के गोलकीपर सूरज करकेरा ने बचा लिया था, लेकिन दिलप्रीत सिंह ने तुरंत रिबाउंड पर झपट्टा मारकर गेंद को गोल में डालकर बढ़त बना ली।

दो मिनट बाद, लांसर्स को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला। इस बार अलेक्जेंडर हेन्ड्रिक्स ने पोस्ट के ऊपरी दाएं कोने में एक जोरदार ड्रैगफ्लिक मारकर हाफ-टाइम तक बढ़त और बढ़ा ली।

मुकाबले के 59वें मिनट में, रॉयल्स को आखिरकार एक पेनाल्टी कॉर्नर से गोल मिला, एक बेहतरीन जगह पर लगाए गए लो-ड्रिवन ड्रैगफ्लिक से गेंद नेट में चली गई। हालांकि, टीम समय पर बराबरी का गोल नहीं कर सकी और वेदांता कलिंगा लांसर्स ने खिताब अपने नाम कर लिया।

हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) ने चैंपियन वेदांता कलिंगा लांसर्स को 3 करोड़ रुपये, जबकि उपविजेता रांची रॉयल्स को 2 करोड़ रुपये और तीसरे स्थान पर रही हैदराबाद तूफान को 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की है।

एचआईएल जीसी को फेयरप्ले अवार्ड दिया गया। वहीं, तमिलनाडु ड्रैगन्स के गोलकीपर प्रिंस दीप सिंह ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता। जीसी के तालेम प्रियोबर्ता ने टूर्नामेंट के उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। इन दोनों खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये मिले।

रांची रॉयल्स के कप्तान टॉम बून ने 19 गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर का खिताब जीता और उन्हें 10 लाख रुपये दिए गए, जबकि हैदराबाद तूफान के अमनदीप लाकरा को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया, जिन्हें 20 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,388
Messages
1,420
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top