पलवल में गणतंत्र दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के नायकों को सम्मान, कृष्णपाल गुर्जर ने किया पुरस्कृत

पलवल में गणतंत्र दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के नायकों को सम्मान, कृष्णपाल गुर्जर ने किया पुरस्कृत


पलवल, 26 जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पलवल जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

समारोह में मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उन लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने सराहनीय काम से समाज और जिला प्रशासन की छवि को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई। सम्मानित होने वालों में सूचना केंद्र सहायक प्रदीप कुमार गोयल, चालक हरकेश और पूजा निरवाना (सूचना, जनसंपर्क विभाग), विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता, जीजीएचएस जनौली के संस्कृत अध्यापक डॉ. संपत्त शर्मा, एनएसएस के हरिचंद पेलक, बाबा महाकाल की रसोई सेवा ट्रस्ट के चंदीराम गुप्ता, एनजीओ आरंभ एक नई शुरुआत और यूथ वाइस फाउंडेशन के प्रतिनिधि शामिल थे।

पुलिस विभाग से उप निरीक्षक जगबीर, पीएसआई दीपक गुलिया, उप निरीक्षक राजबीर, सहायक उप निरीक्षक श्रीचंद और राकेश कुमार, महिला सहायक उप निरीक्षक रेशम, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. प्रवीन कुमार, जिला स्वास्थ्य विभाग से नर्सिंग अधिकारी गीता राणा, आयुर्वेदिक मेडिकल अधिकारी डॉ. अनामिका अग्रवाल, जिला खेल विभाग से वार्डर मोहित कुमार और लिपिक जोगिंद्र को भी सम्मान मिला।

शिक्षा क्षेत्र से गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. मनीषा अग्रवाल, रोड सेफ्टी फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रवीण कुमार शर्मा, रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा से डॉ. जितेंद्र कुमार और सरदार देवेंद्र सिंह, नवादा फरीदाबाद से राजेश दास, जिला रेडक्रॉस समिति से लेखाकार अंजली, जिला शिक्षा विभाग से रविंद्र कुमार और सुषमा रावत, रावमावि भिडूकी से पीटीटी हिंदी विष्णु गौड़ तथा रावमावि सीहा से प्राचार्या दीपिका को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

मंत्री ने सभी सम्मानित व्यक्तियों की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास ही समाज को मजबूत बनाते हैं। समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस की भावना को जीवंत किया गया। यह आयोजन स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिला।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top