बिहार: नक्सलियों के मंसूबे फेल, 29 कॉमर्शियल डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बिहार: नक्सलियों के मंसूबे फेल, 29 कॉमर्शियल डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद


औरंगाबाद, 26 जनवरी। बिहार में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए औरंगाबाद जिले के एक जंगली इलाके से 29 कॉमर्शियल डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि औरंगाबाद में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए औरंगाबाद पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संयुक्त रूप से लगातार एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मदनपुर थानांतर्गत गोबरदाह पहाड़ पर नक्सलियों द्वारा बड़ी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। गोबरदाह पहाड़ के पास सर्च अभियान के क्रम में बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया।

अधिकारी ने बताया कि बरामद विस्फोटक पदार्थों में 44 जिंदा कारतूस, 32 खोखा, 25 मीटर कोडेक्स वायर, 29 कॉमर्शियल डेटोनेटर, एक केन आईईडी डेटोनेटर के साथ, एक प्रेशर मेकेनिज्म दो मीटर तार के साथ नौ वोल्ट बैटरी शामिल है।

उन्होंने बताया कि बरामद आईईडी एवं डेटोनेटर को जंगली इलाके में ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट किया गया। बरामद हथियारों के संदर्भ में मदनपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

अधिकारी का दावा है कि पुलिस बल द्वारा संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापामारी अभियान जारी है।

बता दें कि एक दिन पहले औरंगाबाद जिले के अतिनक्सल प्रभावित देव प्रखंड अंतर्गत ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ टोले पक्का पर इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की। जंगली और दुर्गम इलाके में बड़े पैमाने पर की जा रही अफीम की अवैध खेती को सुरक्षा बलों ने नष्ट किया था।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top