'पैट्रियट' के बाद मोहनलाल ने किया नई फिल्म का ऐलान, एल367 में दिखेगा दमदार अंदाज

Mohanlal new film, L367 film


हैदराबाद, 26 जनवरी। मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल एक बार से फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। गणतंत्र दिवस पर 'पैट्रियट' की घोषणा के बाद उन्होंने नई मेगा फिल्म एल367 का ऐलान करते हुए उसकी पहली झलक भी दिखाई।

मोहनलाल की नई फिल्म का वर्किंग टाइटल एल367 रखा गया है। इसे विष्णु मोहन डायरेक्ट करेंगे, जिनकी पहली फिल्म 'मेप्पडियन' को काफी सराहना मिली थी और उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।

जानकारी के अनुसार यह फिल्म बड़े बजट और बड़े स्केल पर बनाई जाएगी, यह श्री गोकुलम मूवीज की अब तक की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक होगी।

फिल्म के प्रोड्यूसर बैजू गोपालन और वी सी प्रवीन हैं, जबकि कृष्णमूर्ति एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर की भूमिका में होंगे। मेकर्स इस प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल स्तर का बनाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में मोहनलाल के साथ विदेशी और बॉलीवुड की टॉप टेक्निकल टीम को शामिल करने की योजना है। शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

इससे पहले मोहनलाल ने अपकमिंग फिल्म 'पैट्रियट' से अपनी और ममूटी की पहली झलक साझा की थी, जिसमें दोनों ही इंटेंस लुक में दिखाई दिए। मोहनलाल और ममूटी ने अपनी फिल्म 'पैट्रियट' की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया, जो 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें, पैट्रियट’ के जरिए दोनों सुपरस्टार मोहनलाल और ममूटी लंबे समय बाद एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। ऐसे में स्पाई-एक्शन-थ्रिलर फिल्म को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं।

महेश नारायणन के निर्देशन में बनी मोस्टअवेटेड फिल्म में मोहनलाल और ममूटी के साथ फहाद फासिल, नयनतारा, राजीव मेनन और कुंचको बोबन जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में ममूटी डॉ. डेनियल जेम्स के किरदार में हैं। वहीं, मोहनलाल कर्नल रहीम की भूमिका में नजर आएंगे।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top