बिहार कृषि विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस


भागलपुर, 26 जनवरी। बिहार कृषि विश्वविद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉ डीआर सिंह ने एनसीसी परेड की सलामी ली और राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया।

कुलपति ने विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए विगत दिनों में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा की और आगामी योजनाओं को रखा। उन्होंने संबोधन में कहा कि 77वें गणतंत्र दिवस के दिन जब हम खड़े हैं तब भी हमारा देश कई चुनौतियों से जूझ रहा है, लेकिन अच्छी बात यह है कि सभी चुनौतियों से निपटने के लिए हमारे साथ युवा शक्ति है जो इन चुनौतियों को अवसर में बदल सकती है।

उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां कृषि सिर्फ आजीविका का साधन नहीं है, बल्कि यह संस्कृति, परम्परा और सामाजिक संरचना का मूल आधार भी है। ऐसे में कृषि विश्वविद्यालय की भूमिका राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने आगे कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय तत्परता से कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय के सभी अंग नित्य नई ऊंचाई को छू रहे हैं। हमारा विश्वविद्यालय हमेशा छात्र केंद्रित रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भावना के अनुरूप बीएयू ने भारतीय कृषि विरासत, भारतीय ज्ञान प्रणाली और प्राकृतिक खेती के सिद्धांत पर पाठ्यक्रम को लागू किया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को वैज्ञानिक शिक्षा के साथ भारतीय मूल्यों से जोड़ना है।

कुलपति के भाषण के उपरांत विश्वविद्यालय के कई विभागों और केंद्रों ने झांकियां निकालीं, जिनमें मुख्य आकर्षण में सिंदूर की खेती पर आधारित 'ऑपरेशन सिंदूर', नीरा उत्पादन की झांकी, एआई आधारित शिक्षा और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में नवाचार विषय पर झांकियां निकाली गईं, जिनमें से ऑपरेशन सिंदूर को प्रथम और कृषि विज्ञान केंद्र सबौर की झांकी 'प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में नवाचार' को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

भागलपुर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों के बच्चों ने सामूहिक नृत्य से समारोह में कई रंग भरे, जिसमें से दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल, संत मेही, डीपीएस, सरस्वती विद्या मंदिर और कस्तूरबा विद्यालय के छात्रों ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने वाले छात्रों, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों और परिसर में रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय की शोध परियोजनाओं में बेहतर कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें टीसी पर शोध से जुड़े वैज्ञानिकों डॉ आरवीपी निराला, डॉ सौरभ चौधरी, डॉ रामानुज विश्वकर्मा और डॉ एसपी आचार्य को सम्मानित किया गया। वहीं, सर्वश्रेष्ठ एआईसीआरपी औषधीय पौधों के लिए पान अनुसंधान केंद्र इस्लामपुर के प्रभारी डॉ एसएन दास, डॉ राज किशोर राय और डॉ प्रभात कुमार को प्रदान किया गया। राष्ट्रीय मृदा मानचित्रण के अध्यक्ष डॉ अंशुमान कोहली को भी विशिष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अनुकंपा पर सेवा प्राप्त करने वाले परिजनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण कायम रहा एवं संध्या काल से ही तिरंगे की रोशनी में परिसर की मुख्य इमारतें जगमगाती रहीं।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top