जयपुर, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कंपनी कमांडर राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (आरएसी) की टुकड़ी की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों और भारतीय संविधान बनाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे जीवंत लोकतंत्र है और भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के महान नेताओं ने भारत की आजादी के लिए बहुत बलिदान दिए। उनकी लगन और प्रतिबद्धता के कारण ही लोग एक लोकतांत्रिक देश की आजादी का आनंद ले रहे हैं।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने जयपुर में अमर ज्योति स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले योद्धाओं को याद किया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा, "जयपुर स्थित 'अमर जवान ज्योति' पर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले हमारे माँ भारती के वीर सपूतों का बलिदान हमें सदैव देश सेवा की प्रेरणा देता रहेगा। अमर शहीदों की वीरता और शौर्य को कोटि-कोटि नमन।"
उन्होंने गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर दिखाई गई झांकी के बारे में भी एक पोस्ट शेयर किया और कहा, "इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थान की शानदार झांकी, जिसकी थीम 'राजस्थान: रेगिस्तान का सुनहरा स्पर्श' थी, ने गर्व से राज्य की शाश्वत महिमा और सांस्कृतिक समृद्धि को दिखाया।
बीकानेर की बेहतरीन उस्ता कला से लेकर रावणहत्था की दिल को छू लेने वाली धुनों तक, इस झांकी ने राजस्थान की मशहूर कारीगरी और खास परंपराओं का एक जीवंत संगम पेश किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह झांकी 'विकसित राजस्थान' की ओर यात्रा का प्रतीक थी, जहां प्रगति राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और उत्सव के साथ-साथ आगे बढ़ती है।