रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में बिहार ने मणिपुर को 568 रन से हराया

रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में बिहार ने मणिपुर को 568 रन से हराया


पटना, 26 जनवरी। घरेलू क्रिकेट में बिहार का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। पटना में खेले गए रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में बिहार ने मणिपुर पर 568 रन से जीत दर्ज की है। बिहार ने दोनों पारियों में 500 से अधिक रन बनाए, जबकि मणिपुर दोनों पारियों को मिलाकर भी 500 रन नहीं बना सकी।

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 22 से 26 जनवरी के बीच खेले गए मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बिहार ने पहली पारी में कप्तान सकिबुल गनी के 108 और विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ के 143 रन की मदद से 522 रन बनाए थे। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूरज कश्यप ने 83 रन बनाए थे।

मणिपुर की पहली पारी 264 रन पर सिमट गई और पहली पारी के आधार पर बिहार से 258 रन से पिछड़ गई।

बिहार ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 505 रन बनाकर घोषित की थी। सलामी बल्लेबाज पियूष सिंह ने 322 गेंद पर नाबाद 216 रन बनाए। खालिद आलम ने 81 और रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने 90 रन बनाए।

पहली पारी में मिले 258 रन के आधार पर बिहार ने मणिपुर को जीत के लिए 764 रन का लक्ष्य दिया था।

मणिपुर दूसरी पारी में सिर्फ 195 रन पर सिमट गई और 568 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई।

दूसरी पारी में बिहार के लिए सूरज कश्यप और हिमांशु सिंह ने 3-3 विकेट लिए। प्रशांत सिंह ने 2 विकेट लिए। रघुवेंद्र प्रताप सिंह और आकाश विभूति राज को 1-1 विकेट मिला।

बिहार के कप्तान सकिबुल हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मणिपुर के फेरोइजम जोतिन सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। फेरोइजम ने 335 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट लिए थे।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,503
Messages
1,535
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top