रवि तेजा का 77वां धमाका: 'इरुमुडी' में दिखेगा नया अवतार, फिल्म का नया पोस्टर जारी

रवि तेजा का 77वां धमाका: 'इरुमुडी' में दिखेगा नया अवतार, फिल्म का नया पोस्टर जारी


मुंबई, 26 जनवरी। तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार रवि तेजा के जन्मदिन के मौके पर उनकी नई फिल्म का नाम और पहला पोस्टर सोमवार को जारी किया गया। यह रवि तेजा का 77वां प्रोजेक्ट है और इसका निर्देशन शिवा निर्वाणा कर रहे हैं। यह उनके करियर की अब तक की सबसे अलग और भावनात्मक फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म का नाम 'इरुमुडी' रखा गया है। इस टाइटल के पीछे आध्यात्मिक महत्व छुपा है, जो भगवान अयप्पा को समर्पित श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है।

जारी किए गए पोस्टर में रवि तेजा एक छोटी बच्ची को गोद में लिए नजर आ रहे हैं, जिसे देख दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म में बाप-बेटी के मजबूत रिश्ते को मुख्य रूप से दिखाया जाएगा। फिल्म का संदेश सिर्फ भक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें भावनाओं और पारिवारिक जुड़ाव को भी प्रमुखता दी गई है।

रवि तेजा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ''कुछ कहानियां जीवन के सही समय पर आपको चुनती हैं। फिर से ऐसी कहानी का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। मुझे भरोसा है कि यह कहानी दर्शकों के दिल को छूएगी और उनके लिए यादगार साबित होगी।''

निर्देशक शिवा निर्वाणा ने फिल्म की कहानी खुद तैयार की है। फिल्म में रवि तेजा का किरदार उनके अब तक निभाए गए सभी किरदारों से काफी अलग है और दर्शकों को उनके अभिनय का नया पक्ष देखने को मिलेगा।

फिल्म में अभिनेत्री प्रिया भवानी शंकर मुख्य भूमिका में हैं। बच्ची नक्षत्रा रवि तेजा की बेटी के रूप में नजर आएंगी। इनके अलावा, साई कुमार, अजय घोष, रमेश इंदिरा, स्वासिका, मीसाला लक्ष्मण, राजकुमार कासिरेड्डी, रमण भर्गव, किशोर कांचरपालेम, कार्तिक अदुसुमल्ली और महेश जैसे कलाकार शामिल हैं।

फिलहाल, फिल्म की शूटिंग जारी है और जल्द ही इसे पूरी कर ली जाएगी। फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है और निर्माता नवीन येरनेनी और वाई रवि शंकर हैं।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top