नोएडा, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर को देखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा दिल्ली से सटे सभी प्रमुख बॉर्डरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान डीएनडी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, न्यू अशोक नगर बॉर्डर, झुंडपुरा बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र स्वयं पुलिस बल के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने बॉर्डरों पर चल रहे चेकिंग अभियान की निगरानी की और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चेकिंग अभियान के तहत दिल्ली में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच की जा रही है। वाहनों के कागजात, पहचान पत्र और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही पहले से लागू डायवर्जन प्लान को सख्ती से अमल में लाया गया है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों, पार्किंग एरिया, प्रवेश एवं निकास मार्गों के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी सघन चेकिंग कराई गई। अपर पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की विधिवत जांच सुनिश्चित की जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इसके अतिरिक्त, सभी पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच सके। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति, कानून-व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।