एस20: ब्रीत्जके-स्टब्स के बीच अटूट शतकीय साझेदारी, सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने तीसरी बार जीता खिताब

एस20: ब्रीत्जके-स्टब्स के बीच अटूट शतकीय साझेदारी, सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने तीसरी बार जीता खिताब


केपटाउन, 25 जनवरी। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने तीसरी बार एस20 खिताब अपने नाम कर लिया है। इस टीम ने रविवार को न्यूलैंड्स में प्रिटोरिया कैपिटल्स के विरुद्ध एसए20 के 2025-26 सीजन का फाइनल 6 विकेट से जीता।

इससे पहले टीम ने साल 2023 और 2024 का खिताब अपने नाम किया था, जबकि साल 2025 की ट्रॉफी एमआई केपटाउन ने जीती थी।

रविवार को खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। इस टीम ने 1.1 ओवरों के खेल तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इस समय तक टीम के खाते में सिर्फ 1 ही रन जुड़ सका था।

यहां से देवाल्ड ब्रेविस ने ब्राइस पार्सन्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 96 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 98 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

ब्राइस पार्सन्स 30 गेंदो में 30 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद ब्रेविस ने मोर्चा संभाले रखा। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 56 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों के साथ 101 रन की शतकीय पारी खेलते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। मार्को जानसेन ने 10 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि लुथो सिपामला और एनरिक नॉर्त्जे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

इसके जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 19.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। इस टीम को महज 5 रन पर जॉनी बेयरस्टो (0) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 15 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 18 रन की पारी खेली।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 48 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मैथ्यू ब्रीत्जके ने कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 64 गेंदो में 114 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को खिताबी जीत दिलाई। ब्रीत्जके 49 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों के साथ 68 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कप्तान स्टब्स ने 41 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top