पद्मश्री से सम्मानित प्रो. रॉय ने पीएम मोदी की तारीफ की, कहा- सरकार ने मेरे खामोश प्रयास को पहचाना

पद्म श्री सम्मानित प्रो. रॉय ने पीएम मोदी की तारीफ की, कहा- 'सरकार ने मेरे खामोश प्रयास को पहचाना'


कोलकाता, 25 जनवरी। सामाजिक कार्यकर्ता और जाने-माने केमिस्ट्री प्रोफेसर महेंद्र नाथ रॉय को पद्म अवॉर्ड 2026 के तहत पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

घोषणा के बाद आईएएनएस से बात करते हुए रॉय ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मुझे यह अवॉर्ड पाकर बहुत खुशी हो रही है। मैं इसके लिए अपने माता-पिता और अपने शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं। मैं एक किसान का बेटा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतनी प्रतिष्ठित पहचान मिलेगी। मैंने बस चुपचाप अपना काम जारी रखा। देश और सरकार ने इस खामोश कोशिश को पहचाना है, यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा इनाम है।"

रॉय केमिस्ट्री के प्रोफेसर हैं और नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी में साइंस और आर्ट्स, कॉमर्स और लॉ फैकल्टी के पूर्व डीन हैं। वह उत्तर बंगाल में अलीपुरद्वार यूनिवर्सिटी के संस्थापक वाइस-चांसलर भी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पद्म अवॉर्ड 2026 के जरिए 45 'अनजाने और अनोखे नायकों' को सम्मानित करने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए प्रो. रॉय ने कहा, "यह सिर्फ एक व्यक्तिगत सम्मान नहीं है। यह उन हजारों लोगों की पहचान है जो बिना किसी लाइमलाइट के समाज के लिए चुपचाप काम करते हैं। यह पहल सच में असली नायकों को सामने लाती है।"

उन्होंने अपने जीवन की यात्रा पर विचार करते हुए कहा, "कई संघर्ष थे, जिनमें वित्तीय कठिनाइयां, सामाजिक बाधाएं और व्यक्तिगत परेशानियां शामिल थीं, लेकिन लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने की इच्छा ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने और लगन से काम करने की ताकत दी।"

रॉय पश्चिम बंगाल की उन 11 हस्तियों में से हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों से हैं, जिन्हें इस साल पद्म श्री से सम्मानित किया गया है।

अन्य लोगों में अशोक कुमार हलदर (साहित्य और शिक्षा), गंभीर सिंह योनजोन (साहित्य और शिक्षा), हरि माधव मुखोपाध्याय (कला, मरणोपरांत), ज्योतिष देबनाथ (कला), कुमार बोस (कला), प्रोसेनजीत चटर्जी (कला), रबीलाल टुडू (साहित्य और शिक्षा), सरोज मंडल (चिकित्सा), तरुण भट्टाचार्य (कला), और तृप्ति मुखर्जी (कला) शामिल हैं।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,556
Messages
1,588
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top