मेंस एचआईएल: हैदराबाद तूफान को 3-2 से हराकर रांची रॉयल्स ने बनाई फाइनल में जगह

मेंस एचआईएल: हैदराबाद तूफान को 3-2 से हराकर रांची रॉयल्स ने बनाई फाइनल में जगह


भुवनेश्वर, 25 जनवरी। मेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 के क्वालीफायर-2 में रांची रॉयल्स ने हैदराबाद तूफान के खिलाफ 3-2 से शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। टॉम बून रॉयल्स की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने गोलों की हैट्रिक लगाई।

रविवार को कलिंगा हॉकी स्टेडियम में इस जीत के बाद रांची रॉयल्स सोमवार को वेदांता कलिंगा लांसर्स के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी।

क्वालीफायर-2 में रांची रॉयल्स की तरफ से टॉम बून ने मुकाबले के 13वें, 15वें और 34वें मिनट में गोल दागे। वहीं, हैदराबाद तूफान की ओर से जैकब एंडरसन (5वें मिनट) और अमनदीप लाकड़ा (38वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

मुकाबले के 5वें मिनट में ही हैदराबाद तूफान ने जैकब एंडरसन के शानदार गोल से बढ़त बनाई। यह गोल भारत के उभरते मिडफील्डर राजिंदर सिंह ने शानदार तरीके से बनाया था, जिन्होंने लगभग तीन डिफेंडर्स को चकमा देते हुए तेजी से दाहिनी ओर से आगे बढ़ते हुए एंडरसन को गोल पोस्ट के सामने सही जगह पर पाया और उन्होंने परफेक्ट डिफ्लेक्शन दिया।

1-0 की बढ़त ने तूफान को अच्छी स्थिति में ला दिया था, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने इसे गंवा दिया। इस टीम ने रांची रॉयल्स को दो आसान पेनाल्टी कॉर्नर दे दिए। बून ने अनुभवी मनप्रीत सिंह के शानदार पास पर 13वें और 15वें मिनट में लगातार दो गोल करके एक मनोरंजक शुरुआती क्वार्टर का अंत 2-1 से किया।

दूसरा क्वार्टर गोल रहित रहा, इसके बावजूद दोनों टीमों ने गोल करने के कुछ शानदार प्रयास किए। रॉयल्स हाफ-टाइम ब्रेक के बाद और बढ़त लेने के साफ इरादे से मैदान पर लौटे। जब उनकी टीम ने 34वें मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर जीता तो एक बार फिर टॉम बून एक्शन में थे। मुकाबले के 34वें मिनट में मनप्रीत के एक शानदार पास पर बून ने तूफान के गोलकीपर को चकमा दिया और गोल करते हुए रॉयल्स को 3-1 से आगे कर दिया।

हालांकि, चार मिनट बाद जूनियर वर्ल्ड कप ब्रॉन्ज मेडल विजेता अमनदीप लाकरा ने तूफान के लिए शानदार अंदाज में गोल दागते हुए स्कोर 2-3 पहुंचा दिया।

आखिरी क्वार्टर तनावपूर्ण रहा, जिसमें तूफान ने बराबरी का गोल करने के लिए पूरा जोर लगा दिया। उन्हें पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए कुछ मौके भी मिले, लेकिन इसका फायदा नहीं उठाया जा सका और रांची रॉयल्स ने एक गोल के अंतर से जीत दर्ज की।
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,364
Messages
1,396
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top