अभिषेक-सूर्या की तूफानी पारी के दम पर भारत की 8 विकेट से जीत, टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा

अभिषेक-सूर्या की तूफानी पारी के दम पर भारत की 8 विकेट से जीत, टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा


गुवाहाटी, 25 जनवरी। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रनों के लक्ष्य को महज 10 ओवरों में हासिल कर लिया। लगातार तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। कीवी टीम 34 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से ग्लेन फिलिप्स ने मार्क चैपमैन के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की।

फिलिप्स 40 गेंदों में 7 बाउंड्री के साथ 48 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चैपमैन ने 32 रन की पारी खेली। इनके अलावा, कप्तान मिचेल सेंटनर ने 27 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

मेजबान खेमे से जसप्रीत बुमराह ने 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट निकाले। हर्षित राणा को 1 सफलता हाथ लगी।

इसके जवाब में भारत ने पहली ही गेंद पर संजू सैमसन (0) का विकेट गंवा दिया। यहां से ईशान किशन ने अभिषेक शर्मा के साथ महज 19 गेंदों में 53 रन जुटाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

ईशान 13 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 28 रन बनाकर आउट हुए। यहां से अभिषेक शर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 102 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई।

अभिषेक 20 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों के साथ 68 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि सूर्या ने 26 गेंदों में 3 छक्कों और 6 चौकों के साथ 57 रन की नाबाद पारी खेली। कीवी खेमे से मैट हेनरी और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

दोनों देशों के बीच सीरीज के अंतिम दो मैच 28 और 31 जनवरी को क्रमश: विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाने हैं।
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,374
Messages
1,406
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top