चीनी महावाणिज्य दूत ने 49वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले के उद्घाटन समारोह में भाग लिया

चीनी महावाणिज्य दूत ने 49वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले के उद्घाटन समारोह में भाग लिया


बीजिंग, 25 जनवरी। हाल ही में भारत के कोलकाता में स्थित चीन के महावाणिज्य दूत शू वेई ने 49वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री तथा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री भी उपस्थित थे।

उद्घाटन समारोह के पश्चात महावाणिज्य दूत शू वेई और पुस्तक मेले की आयोजन समिति के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से चीनी वाणिज्य दूतावास के 'चीनी पुस्तक प्रदर्शनी बूथ' का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शू वेई ने अतिथियों को प्रदर्शनी के विषय-वस्तु और प्रस्तुति से परिचित कराया।

उन्होंने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई), इंडो-एशियन न्यूज सर्विस (आईएएनएस), द टेलीग्राफ और स्काई8 टीवी सहित कई प्रमुख भारतीय मीडिया संस्थानों से बातचीत की और चीन-भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं सहयोग को और विस्तार देने पर विचार साझा किए।

साक्षात्कार के दौरान शू वेई ने कहा कि पुस्तकों सहित विविध सांस्कृतिक माध्यम दोनों देशों के लोगों के बीच विचारों, ज्ञान और भावनाओं को जोड़ने वाले सशक्त सेतु हैं।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला वर्ष 1976 में आरंभ हुआ था और यह अब एशिया के सबसे बड़े पुस्तक मेलों में से एक बन चुका है। इस वर्ष के आयोजन में अर्जेंटीना विशिष्ट अतिथि देश के रूप में सहभागी है, जबकि ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस सहित कुल 20 देशों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

आयोजकों के अनुसार, इस बार मेले में लगभग 30 लाख से अधिक आगंतुकों के आने की संभावना है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top