14वीं पंचवर्षीय योजना में पारंपरिक चीनी चिकित्सा के 34 राष्ट्रीय मानक जारी

14वीं पंचवर्षीय योजना में पारंपरिक चीनी चिकित्सा के 34 राष्ट्रीय मानक जारी


बीजिंग, 25 जनवरी। 14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान पारंपरिक चीनी चिकित्सा (टीसीएम) से संबंधित राष्ट्रीय मानकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इन मानकों का दायरा निरंतर विस्तृत हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रभाव भी लगातार बढ़ रहा है।

मानक पारंपरिक चीनी चिकित्सा के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीकी आधार है। 24 जनवरी को आयोजित “पारंपरिक चीनी चिकित्सा मानकीकरण संबंधी चीनी राष्ट्रीय तकनीकी समिति की 2025 वार्षिक बैठक” में यह जानकारी दी गई कि 14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान इस समिति ने टीसीएम से संबंधित 34 नए राष्ट्रीय मानकों को जारी करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।

इन पदक्रमों के साथ ही, वर्तमान में पारंपरिक चीनी चिकित्सा के लिए राष्ट्रीय मानकों की कुल संख्या बढ़कर 36 हो गई है।

उल्लेखनीय है कि इसी अवधि में टीसीएम मानकीकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी समिति ने पारंपरिक चीनी चिकित्सा के लिए एक समग्र “राष्ट्रीय मानक प्रणाली तालिका” तैयार की और उसमें निरंतर सुधार किया। इस ढांचे के अंतर्गत पारंपरिक चीनी चिकित्सा के नैदानिक अभ्यास, बुनियादी अनुसंधान, अल्पसंख्यक समुदायों की चिकित्सा परंपराएं और औषधि निर्माण, साथ ही टीसीएम संबंधी सूचनात्मक प्रबंधन जैसे क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top