जेईई 2026 के अभ्यर्थियों के लिए आईआईटी दिल्ली का ‘ओपन हाउस’

जेईई 2026 के अभ्यर्थियों के लिए आईआईटी दिल्ली का ‘ओपन हाउस’


नई दिल्ली, 25 जनवरी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) अपने प्रमुख आउटरीच कार्यक्रम ‘एक्सपीरिएंस आईआईटी दिल्ली’ के अंतर्गत जेईई 2026 के अभ्यर्थियों के लिए एक विशेष ‘ओपन हाउस’ सत्र का आयोजन करने जा रहा है। यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले छात्रों को आईआईटी के महत्व, अवसर व परिसर से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। यहां छात्रों को जेईई की तैयारी से जुड़ा मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।

आईआईटी दिल्ली का कहना है कि यह ओपन हाउस राजस्थान के कोटा में होगा।

बता दें कि जेईई परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के पास आईआईटी में दाखिले का सुनहरा अवसर होता है। आईआईटी दिल्ली का कहना है कि 31 जनवरी को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा के ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस ओपन हाउस में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी क्यूआर कोड स्कैन कर अथवा आईआईटी दिल्ली द्वारा दिए गए पंजीकरण लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

आईआईटी दिल्ली परिसर में आयोजित ओपन हाउस के अतिरिक्त, संस्थान द्वारा पिछले वर्ष जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणामों के बाद मुंबई और बेंगलुरु में भी इसी तरह के ओपन हाउस सत्र आयोजित किए गए थे। पिछले वर्ष मिले अत्यंत सकारात्मक फीडबैक को ध्यान में रखते हुए आईआईटी दिल्ली ने इस वर्ष की ओपन हाउस श्रृंखला की शुरुआत कोटा से करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष संस्थान ने यह भी तय किया है कि आईआईटी विद्यार्थियों को केवल परिणामों के बाद ही नहीं, बल्कि तैयारी के चरण के दौरान भी सहयोग प्रदान करेगा, ताकि अभ्यर्थी सही दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।

दरअसल, यह ओपन हाउस आईआईटी दिल्ली के अकादमिक आउटरीच एवं न्यू इनिशिएटिव्स कार्यालय की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य जेईई 2026 के अभ्यर्थियों को आईआईटी दिल्ली के विद्यार्थियों और शिक्षकों से सीधे संवाद करने का अवसर प्रदान करना है। इस सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों को आईआईटी के शैक्षणिक माहौल, कैंपस से संबंधित जीवन और यहां उपलब्ध अवसरों की झलक मिलेगी।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को जेईई की तैयारी से जुड़ा मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा, जो इस वर्ष के महत्वपूर्ण चरण में ओपन हाउस आयोजित करने का भी एक प्रमुख उद्देश्य है। अपने निरंतर आउटरीच प्रयासों के तहत आईआईटी दिल्ली आने वाले महीनों में देश के अन्य शहरों में भी ओपन हाउस सत्रों का आयोजन करने की योजना बना रहा है। इससे देशभर के अधिक से अधिक अभ्यर्थियों तक पहुंचा जा सकेगा। इन आयोजनों से संबंधित जानकारी आईआईटी दिल्ली तथा अकादमिक आउटरीच एवं न्यू इनिशिएटिव्स कार्यालय के सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से साझा की जाएगी।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top