तेजस्वी के राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर तेज प्रताप बोले, जो जिम्मेदारी मिली उसका निर्वहन करें

तेजस्वी के राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर तेज प्रताप बोले, जो जिम्मेदारी मिली उसका निर्वहन करें


पटना, 25 जनवरी। राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को बैठक हुई। इस बैठक में तेजस्वी यादव के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर उनके बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिसे जो जिम्मेदारी मिली है उसका वह निर्वहन करे। जिसको जिम्मेदारी मिलती है उसका पालन करना चाहिए।

उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी बहन रोहिणी आचार्य के एक्स पर लिखे उस पोस्ट का समर्थन किया, जिसमें उसने कठपुतली बने शाहजादा लिखा है। उन्होंने कहा कि सच ही लिखा है। यह 100 प्रतिशत सही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो फैसला उन्होंने लिया है वह सही है। वैसे यह अच्छी बात है।

कांग्रेस के राजद के साथ गठबंधन तोड़ने को लेकर कई नेताओं की मांग पर उन्होंने कहा कि यह तो चुनाव के पहले ही कर लेना चाहिए था। जब चुनाव लड़कर सब सीट हार गए तब यह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को लेकर कहा, "वे फटफटिया मास्टर हैं। फटफटिया मास्टरिंग कर सकते हैं, मुर्गा भात बना सकते हैं, यही काम है उनका।"

इससे पहले राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "एक नए युग का शुभारंभ। तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए।"

इसी बीच, लालू यादव की बेटी और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने तंज कसते हुए 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "सियासत के शिखर पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, ठकुरसुहाती करने वालों और 'गिरोह-ए-घुसपैठ' को उनके हाथों की 'कठपुतली बने शहजादा' की ताजपोशी मुबारक।"

रोहिणी आचार्य ने रविवार को ही एक पोस्ट में पार्टी की मौजूदा स्थिति, नेतृत्व की भूमिका और आंतरिक हालात पर सवाल उठाए। रोहिणी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि घुसपैठियों ने पार्टी की कमान थाम ली है और लालू प्रसाद यादव की विरासत तबाह हो रही है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top