राहुल गांधी पर दीपक प्रकाश का तंज, कहा- जो परिवार के खिलाफ बोलेगा, वो किनारे होगा

राहुल गांधी पर दीपक प्रकाश का तंज, कहा- जो परिवार के खिलाफ बोलेगा, वो किनारे होगा


पटना, 25 जनवरी। कांग्रेस के पूर्व नेता डॉ शकील अहमद के बयान से सियासत गरमा गई है। शकील अहमद ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाया है। शकील अहमद के सवाल उठाए जाने पर बिहार सरकार में मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस में बहुत पहले से ये होता आ रहा है।

बिहार सरकार में मंत्री दीपक प्रकाश ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "जो भी कांग्रेस नेता पार्टी के सत्ताधारी परिवार के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें किनारे कर दिया जाता है। इसमें कुछ नया नहीं है।"

एसआईआर के मुद्दे पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मामले में जानबूझकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। जब इनके पास कोई मुद्दा नहीं रहता है तो इस तरह की बात करते हैं। बिहार में भी एसआईआर के नाम पर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया था, लेकिन जनता ने इनको जो जवाब दिया है, वो इनको पता नहीं है।

नीट स्टूडेंट की मौत के मामले पर मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा, "एसआईटी का गठन कर दिया गया है, और जांच चल रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जल्द ही रिपोर्ट सामने आ जाएगी।"

बिना विधानसभा सदस्य के मंत्री बनने पर दीपक प्रकाश ने सफाई देते हुए कहा कि संविधान में प्रावधान है कि 6 महीने के अंदर सदस्य बनना होता है, प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही मैं विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बन जाऊंगा।

यूजीसी के नए नियम पर दीपक प्रकाश ने कहा कि ऐसा नहीं है कि बेगुनाह लोगों को परेशानी होगी। इस पर चर्चा की जा रही है, जल्द ही कुछ फैसला आ सकता है। मैं लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे परेशान न हों। सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं करने देगी। सरकार जनता के साथ हमेशा खड़ी रहती है।

बता दें कि यूजीसी द्वारा देशभर के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों व अन्य सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं को रैगिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने का स्पष्ट निर्देश है। यूजीसी के मुताबिक देशभर के इन सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को सख्ती से एंटी रैगिंग गाइडलाइंस लागू करना अनिवार्य है। जो भी उच्च शिक्षण संस्थान इन नियमों को लागू करने में असफल रहे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top