गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी 'हिंद दी चादर' गुरु तेग बहादुर की गौरवगाथा, पंजाब सीएम ने दी जानकारी

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी 'हिंद दी चादर' गुरु तेग बहादुर की गौरवगाथा, पंजाब सीएम ने दी जानकारी


चंडीगढ़, 25 जनवरी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को बताया कि राज्य सरकार 'हिंद दी चादर' साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी को पूरे पंजाब में श्रद्धा और सम्मान के साथ मना रही है। इस अवसर पर राज्य भर में भव्य राज्य-स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य गुरु साहिब के बलिदान और उनके महान विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन दर्शन और उनकी अद्वितीय शहादत को समर्पित एक विशेष झांकी को इस वर्ष 26 जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए भेजा गया है। यह झांकी देश की राजधानी में आयोजित राष्ट्रीय परेड की शोभा बढ़ाएगी और देश-विदेश से आने वाले दर्शकों को गुरु साहिब के महान त्याग से परिचित कराएगी।

सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "जहां हम 'हिंद दी चादर' साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी को पूरे राज्य में श्रद्धा और सम्मान के साथ राज्य-स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से मना रहे हैं, वहीं गुरु साहिब के जीवन फलसफे और उनकी अद्वितीय शहादत को समर्पित एक झांकी गणतंत्र दिवस की परेड के लिए भी भेजी गई है, जो इस वर्ष 26 जनवरी की परेड की शोभा बनेगी।"

मुख्यमंत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, "गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शिक्षाएं पूरी दुनिया को मानवाधिकारों, समानता और धार्मिक स्वतंत्रता के साथ-साथ सामाजिक आजादी के प्रति जागरूक करती हैं। इन महान विचारों से युवाओं सहित समाज के हर वर्ग को परिचित करवाना समय की जरूरत है। इसी उद्देश्य को लेकर हमारी सरकार के प्रयास निरंतर जारी हैं।"
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,383
Messages
1,415
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top