नई दिल्ली, 25 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) रविवार को नई दिल्ली में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी-2026) मनाने जा रहा है। इस वर्ष इस आयोजन की थीम "मेरा भारत, मेरा वोट" है और इसकी टैगलाइन है, "भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक"। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मू इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी और केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ इस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू अलग-अलग श्रेणी में बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड देंगी, जिसमें टेक्नोलॉजी का प्रभावी इस्तेमाल, चुनाव मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स, इनोवेटिव वोटर जागरूकता, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का लागू करना और पालन, ट्रेनिंग और कैपेसिटी बिल्डिंग, साथ ही मीडिया के लिए अन्य विशेष अवॉर्ड और पुरस्कार शामिल हैं।
एनवीडी-2026 के अवसर पर दो प्रकाशनों का विमोचन भी होगा – '2025: पहल और नवाचारों का वर्ष' और 'चुनाव का पर्व, बिहार का गर्व', जो बिहार में आम चुनावों के सफल संचालन पर आधारित एक प्रकाशन है। इस अवसर पर चुनाव प्रबंधन और लोकतांत्रिक विकास में चुनाव आयोग के वैश्विक नेतृत्व को दर्शाने वाला एक वीडियो भी प्रदर्शित किया जाएगा।
इस प्रदर्शनी में चुनाव के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष प्रदर्शनी भी होगी, जिसमें मतदाता सूची तैयार करना और चुनाव संचालन शामिल है। प्रदर्शनी में मतदाताओं के लाभ के लिए चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में की गई पहलों और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
नवपंजीकृत मतदाता दिवस (एनवीडी) समारोह पूरे देश में राज्य और जिला स्तर पर क्रमशः मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) और जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के कार्यालयों के माध्यम से एक साथ आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ ही बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं और नवपंजीकृत मतदाताओं का अभिनंदन करते हैं तथा नए मतदाताओं को ईपीआईसी (पहचान पत्र) सौंपते हैं।