ओडिशा का संप्रभु ओडिया-फर्स्ट एआई इकोसिस्टम की दिशा में बड़ा कदम, भुवनेश्वर में उच्च-स्तरीय बैठक

ओडिशा का संप्रभु ओडिया-फर्स्ट एआई इकोसिस्टम की दिशा में बड़ा कदम, भुवनेश्वर में उच्च-स्तरीय बैठक


भुवनेश्वर, 24 जनवरी। ओडिशा सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए संप्रभु, ओडिया-फर्स्ट एआई इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में तेजी ला दी है। भुवनेश्वर में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में भारतीय एआई कंपनी सर्वम के नेतृत्व के साथ रणनीतिक साझेदारी की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

यह बैठक राज्य के विजन 2036 और विजन 2047 के अनुरूप सुरक्षित, समावेशी और संप्रभु एआई इकोसिस्टम बनाने के प्रयासों का हिस्सा है। बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी), प्रधान सचिव वित्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सर्वम की टीम के साथ चर्चा में एआई को दीर्घकालिक सार्वजनिक क्षमता के रूप में स्थापित करने पर फोकस रहा। राज्य सरकार ने साझा, संप्रभु एआई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया, जिसमें सुरक्षित कंप्यूट संसाधन और राज्य-शासित डेटा प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

इसका उद्देश्य सार्वजनिक डेटा, एआई मॉडल और इंटेलिजेंस सिस्टम को ओडिशा की विश्वास सीमा के भीतर रखना है, ताकि खंडित निवेश से बचा जा सके और पैमाने पर सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित हो।

सरकार ने शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, ई-गवर्नेंस और सार्वजनिक सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में जनसंख्या-स्तर के वॉयस-सक्षम एआई एप्लिकेशन तैनात करने पर जोर दिया। ये एप्लिकेशन विशेष रूप से ग्रामीण, आदिवासी और कम साक्षरता वाले नागरिकों के लिए सरल संवादात्मक इंटरफेस प्रदान करेंगे, जिससे सरकारी योजनाओं, हकदारियों, लाभों और शिकायत निवारण की जानकारी अंतिम छोर तक आसानी से पहुंच सकेगी। इससे गवर्नेंस को मजबूत बनाने के साथ ही सेवा वितरण में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी।

कार्यान्वयन को तेज करने के लिए दोनों पक्षों ने एक समानांतर एक-वर्षीय निष्पादन ढांचे पर सहमति जताई। इसमें विभाग डेटासेट तैयार करेंगे, प्राथमिकता वाले उपयोग के मामलों की पहचान करेंगे और मुख्य एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ एप्लिकेशन विकसित करेंगे। साथ ही सरकारी अधिकारियों की ट्रेनिंग, अप्लाइड रिसर्च और लोकल टेक्निकल टैलेंट विकास पर भी चर्चा हुई, ताकि राज्य एआई सिस्टम को लंबे समय तक स्वयं गवर्न, बनाए रख और विकसित कर सके।

राज्य ने 5 और 6 फरवरी 2026 को भुवनेश्वर में होने वाले ब्लैक स्वान समिट के दौरान सर्वम के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की योजना बनाई है, जिससे साझेदारी औपचारिक रूप ले लेगी। सर्वम एक भारतीय कंपनी है जो पब्लिक सेक्टर और बड़े पैमाने पर गवर्नेंस यूज केस के लिए मूलभूत एआई मॉडल विकसित करती है, जिसमें भारतीय भाषाओं, स्पीच और जनसंख्या-स्तर पर डिप्लॉयमेंट पर विशेष ध्यान है। यह ओडिशा के संप्रभु एआई लक्ष्यों के साथ पूरी तरह मेल खाती है।

मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, "ओडिशा को सिर्फ टेक्नोलॉजी अपनाने वाला नहीं, बल्कि दूसरों के लिए रास्ता दिखाने वाला बनना चाहिए। एआई से हम गवर्नेंस और पब्लिक सर्विस में नए बेंचमार्क सेट कर सकते हैं।"
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,556
Messages
1,588
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top