गणतंत्र दिवस के मौके पर खास होगी गृह मंत्रालय की झांकी, दिखेगी नए आपराधिक कानूनों की झलक

गणतंत्र दिवस के मौके पर खास होगी गृह मंत्रालय की झांकी, दिखेगी नए आपराधिक कानूनों की झलक


नई दिल्ली, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान गृह मंत्रालय की झांकी बेहद खास होने वाली है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस झांकी में डिजिटल सबूत संग्रह और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र मुख्य आकर्षण होंगे। यह झांकी देशभर में नए कानूनों के विषय पर आधारित होने वाली है।

गृह मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित झांकी का विषय पूरे देश में नए आपराधिक कानूनों के लागू होने पर आधारित होगा। ये नए कानून हैं—भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, जो 1 जुलाई 2024 से लागू हुए।

अधिकारिक बयान में कहा गया कि ये तीनों कानून इस सदी के सबसे बड़े सुधारों में से एक हैं। इन कानूनों ने उपनिवेशीय सजा आधारित कानूनों को हटाकर विकसित भारत की उस आकांक्षा को दर्शाया है, जिसमें भारतीय दर्शन के अनुसार ‘न्याय’ को अपनाया गया है।

झांकी में दिखाया जाएगा कि नए कानून पूरे देश में किस तरह से लागू हुए और भारत किस तरह एक आधुनिक, तकनीक-आधारित, समयबद्ध और नागरिक-केंद्रित न्याय व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है।

मुख्य विशेषताएं जो ताबूत में दिखाई जाएंगी, उनमें ई-साक्ष्य का उपयोग डिजिटल सबूत इकट्ठा करने के लिए, राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली बायोमेट्रिक पहचान के लिए, ई-समन, जिससे कोर्ट डिजिटल रूप से साइन किए गए समन जारी कर सकेंगे, वर्चुअल सुनवाई जैसी तकनीक-सक्षम कोर्ट प्रक्रियाएं आदि शामिल रहेंगी।

यह झांकी दिखाएगी कि पुलिस, फोरेंसिक, अभियोजन, अदालत और जेलें इंटरऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के तहत किस तरह से एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। झांकी में मोबाइल फोरेंसिक यूनिट्स को दिखाया जाएगा, जो अपराध स्थलों पर तेज फोरेंसिक पहुंच और त्वरित प्रतिक्रिया का प्रतीक हैं।

इसके अलावा, झांकी में त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र जैसे कि कंट्रोल रूम सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी और फील्ड में प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मियों की बढ़ती भूमिका को भी दिखाया जाएगा।

नए कानूनों के तहत सामुदायिक सेवा को सुधारात्मक सजा के रूप में शामिल करना न्याय में प्रगतिशील और मानवतावादी दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसे भी ताबूत में प्रदर्शित किया जाएगा।

अधिकारिक बयान में कहा गया कि नए कानूनों की बहुभाषी किताबों को शामिल करना सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है कि कानून सभी नागरिकों के लिए सुलभ, समावेशी और पारदर्शी हों।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,434
Messages
1,466
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top