जैसलमेर में हथियारबंद चोर गैंग का आतंक: सोलर संयंत्रों में 100 से अधिक चोरियां, ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा

जैसलमेर में हथियारबंद चोर गैंग का आतंक: सोलर संयंत्रों में 100 से अधिक चोरियां, ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा


जैसलमेर, 24 जनवरी। राजस्थान के जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हथियारबंद चोर गैंग ने आतंक का माहौल बना रखा है।

चोर रिन्यूएबल एनर्जी यानी सोलर और विंड पावर संयंत्रों में लगे महंगे उपकरणों, केबलों, पैनलों और अन्य सामग्री की लगातार चोरी कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों और सुरक्षा गार्डों में भारी आक्रोश है, क्योंकि चोर रात में हथियारों के साथ बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों में घूमते हैं और गार्डों को जान से मारने की धमकी देते हैं।

शनिवार को भोपा, डांगरी, लखासर, लाला, कराड़ा, मेहरेरी, छोड़िया और भीखसर सहित कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीण और सुरक्षाकर्मी जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक शिवहरे के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एक लिखित ज्ञापन सौंपकर एक सक्रिय चोर गैंग के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में गैंग के मुख्य सरगना सुमेर सिंह (निवासी भोपा) और भोम सिंह (निवासी डांगरी) का नाम स्पष्ट रूप से लिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि इनके पास कई बिना नंबर वाली गाड़ियां हैं, जिनके आगे-पीछे लोहे के बड़े-बड़े एंगल (गाटर) लगे हुए हैं। ये गाड़ियां दिन में किसी अन्य क्षेत्र में छिपाकर रखी जाती हैं और रात में चोरी की वारदातें अंजाम दी जाती हैं।

ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले एक साल में इस गैंग ने 100 से अधिक चोरी की घटनाएं की हैं। चोर बेहद प्रोफेशनल तरीके से काम करते हैं और सुरक्षा गार्डों को हथियार दिखाकर डराते-धमकाते हैं। यदि पुलिस कार्रवाई करती है तो गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर झूठे मारपीट और टॉर्चर के वीडियो वायरल कर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। ग्रामीणों का दावा है कि इन बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हथियारों के साथ सैकड़ों फोटो और वीडियो मौजूद हैं।

ज्ञापन में कई मांग की गई है। इनमें गैंग के खिलाफ स्पेशल जांच टीम गठित करने, सरगनाओं और सदस्यों के वाहनों को जब्त करने, हथियारों की बरामदगी हो और आपराधिक रिकॉर्ड जांचने, अन्य सदस्यों की पहचान कर कार्रवाई करने और सोलर संयंत्रों में तैनात सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।

ग्रामीणों ने कहा है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कोई बड़ी घटना हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी। उन्होंने कहा, "हमारी जान-माल को खतरा है, पुलिस को अब सख्त होना होगा। चोरों की वजह से रात में नींद नहीं आती, संयंत्रों की सुरक्षा कमजोर है। वे हथियार दिखाकर धमकाते हैं, हमारी जान को खतरा है।"

एसपी अभिषेक शिवहरे ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
 

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,417
Messages
1,449
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top