हिमाचल में भारी बर्फबारी से बागवानों और किसानों को राहत, सड़क बहाली कार्य युद्धस्तर पर

हिमाचल में भारी बर्फबारी से बागवानों और किसानों को राहत, सड़क बहाली कार्य युद्धस्तर पर


शिमला, 24 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद हुई भारी बर्फबारी ने बागवानों, किसानों और राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ी राहत दी है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बर्फबारी से सेब, अन्य फलों और कृषि उत्पादों को फायदा होगा, क्योंकि सूखे के कारण फसलें प्रभावित हो रही थीं।

भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश में यातायात और बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है। वर्तमान में कुल 1,291 सड़कें बंद हैं और करीब 4,800 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। विभाग ने 385 मशीनें तैनात की हैं, जिनमें जेसीबी, डोजर और स्नो ब्लोअर शामिल हैं।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि बर्फबारी की संभावना को देखते हुए पहले से ही उच्च क्षेत्रों में मशीनरी की तैनाती की योजना बनाई गई थी। विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। अब मॉनिटरिंग सेल लगातार ग्राउंड रिपोर्ट ले रहा है और सड़कों की बहाली का काम तेजी से चल रहा है।

उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को 625, 25 जनवरी को 290 और 26-27 जनवरी तक 324 सड़कों को खोलने का लक्ष्य रखा गया है। जरूरत पड़ने पर और मशीनें लगाई जाएंगी।

मंत्री ने मशीनरी की तैनाती को पारदर्शी बताया और कहा कि संसाधनों का कोई दुरुपयोग नहीं होगा। उन्होंने पूर्व सरकारों में बर्फ हटाने के नाम पर हुए भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि अब ऐसी कोई गलती नहीं होने दी जाएगी।

पर्यटकों से अपील करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे सभ्य व्यवहार रखें और देव संस्कृति के खिलाफ कोई गतिविधि न करें। कुछ वायरल वीडियो पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य समाज के लिए गलत संदेश देते हैं और पुलिस को ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने पर्यटकों से पैनिक न करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top