गरियाबंद में नक्सलियों की साजिश नाकाम, जंगल से हथियार और विस्फोटक बरामद

गरियाबंद में नक्सलियों की साजिश नाकाम, जंगल से हथियार और विस्फोटक बरामद


गरियाबंद, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से नक्सल विरोधी अभियान को लेकर एक बड़ी और राहत देने वाली खबर सामने आई है। जिले के नक्सल प्रभावित जंगल और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां दो अलग-अलग जगहों से नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।

दरअसल, गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरार और पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कमारभौदी के जंगल-पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों ने पहले से हथियार और विस्फोटक डम्प कर रखे थे। इनका मकसद पुलिस बल को नुकसान पहुंचाना और ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाना था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने पुलिस से लूटी गई राइफल भी बरामद की।

विश्वसनीय सूचना तंत्र से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर जिला पुलिस बल के ई-30 ऑपरेशन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को जंगल में सर्च अभियान के लिए रवाना किया गया।

अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने चिन्हित डम्प एरिया तक पहुंचकर बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) टीम की मदद से सघन तलाशी ली। 23 जनवरी को तलाशी के दौरान पुलिस से लूटी गई राइफल, एक पिस्टल, 12 बोर के 31 राउंड, 8 एमएम के 48 कारतूस, 43 डेटोनेटर, दो सोलर प्लेट, एक मल्टीमीटर, दो वॉकी-टॉकी, एक इन्वर्टर और रोजमर्रा के इस्तेमाल की कई चीजें जब्त की गईं।

सुरक्षा बलों की इस सफलता से नक्सलियों की साजिशों को बड़ा झटका लगा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की हिंसक और विनाशकारी नीतियों को किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा। लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन और खुफिया सूचनाओं के आधार पर नक्सल नेटवर्क को कमजोर किया जा रहा है।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,391
Messages
1,423
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top