आईसीसी-बीसीबी विवाद में पीसीबी के रुख का समर्थन करता हूं: नजम सेठी

आईसीसी-बीसीबी विवाद में पीसीबी के रुख का समर्थन करता हूं: नजम सेठी


नई दिल्ली, 24 जनवरी। बांग्लादेश भारत आकर न खेलने की अपनी जिद्द की वजह से टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने के कगार पर खड़ा है। आईसीसी का अंतिम फैसला आते ही बांग्लादेश विश्व कप से बाहर हो जाएगा और उसकी जगह स्कॉटलैंड को दे दी जाएगी। पाकिस्तान बांग्लादेश की गलती नहीं देख रहा है और आईसीसी पर आरोप लगा रहा है। पूर्व पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड से समर्थन की अपील की है।

नजम सेठी ने शुक्रवार को आईसीसी में भारत के प्रभाव का जिक्र करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ चल रहे विवाद में पीसीबी के रुख का समर्थन किया। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत में अपने टी20 विश्व कप के मैच नहीं खेलना चाहता। बीसीबी चाहता है कि बांग्लादेश अपने मैच श्रीलंका में खेले। आईसीसी ने बांग्लादेश के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश की चिंताओं का समर्थन किया और कथित तौर पर आईसीसी को एक ईमेल भेजकर अपना समर्थन जताया। इस मुद्दे पर आईसीसी के बोर्ड सदस्यों ने वोटिंग की। पाकिस्तान को छोड़कर किसी भी देश ने बांग्लादेश का साथ नहीं दिया।

नजम सेठी ने बांग्लादेश का समर्थन करने के लिए पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का समर्थन किया और उनकी खेल की समझ पर भरोसा जताया।

सेठी ने कहा, "बांग्लादेश ने विश्व कप का बॉयकॉट करने का फैसला किया। अब यह देखना बाकी है कि पीसीबी क्या फैसला करता है। मोहसिन नकवी खेल को समझते हैं और सभी पहलुओं की अच्छी समझ रखते हैं। वह जो भी फैसला लेंगे, वह सही होगा।"

सेठी ने बांग्लादेश के मकसद के लिए दुनिया भर से समर्थन की अपील की और कहा कि मिलकर विरोध करने से आईसीसी को भारत के असर से आगे देखने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। अगर पाकिस्तान के बाद दूसरे देश भी बांग्लादेश के समर्थन में खड़े होते हैं, तो आईसीसी को एहसास होगा कि यह इंडियन क्रिकेट काउंसिल नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद है।

टी20 विश्व कप शुरू होने में दो सप्ताह से कम समय बचा है। आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच गतिरोध बना हुआ है। यह मामला बीसीसीआई द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के आदेश देने के बाद बढ़ा। रहमान को आईपीएल से हटाए जाने के बाद ही बीसीबी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को विश्व कप के लिए भारत न भेजने का रुख अपनाया। बांग्लादेश सरकार ने देश में आईपीएल ब्रॉडकास्ट पर बैन लगा दिया। बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए आईसीसी से विश्व कप के ग्रुप मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने की औपचारिक अपील की। आईसीसी ने बांग्लादेश का अनुरोध नहीं माना है जिसके बाद बीसीबी ने अपनी टीम को भारत न भेजने का अंतिम फैसला ले लिया है। आईसीसी जल्द बांग्लादेश के विकल्प के रूप में स्कॉटलैंड की घोषणा कर सकती है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top