रायपुर पूरे देश की फिल्म सिटी, इस सपने को कैमरे पर साकार करें : अनिल शर्मा

रायपुर पूरे देश की फिल्म सिटी, इस सपने को कैमरे पर साकार करें : अनिल शर्मा


रायपुर, 24 जनवरी। रायपुर के चित्रोत्पला में फिल्म सिटी में सपना साकार हो रहा है। 100 एकड़ के क्षेत्रफल में बनने वाली फिल्म सिटी की आधारशिला शनिवार को रखी गई।

समारोह में फिल्म की बड़ी कंपनियों और फिल्म निर्माताओं ने भागीदारी की। 'गदर' बनाने वाले भारतीय फिल्म निर्देशक और निर्माता अनिल शर्मा भी समारोह का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि ये फिल्म सिटी सिर्फ रायपुर की फिल्म सिटी नहीं बल्कि पूरे भारत की फिल्म सिटी है।

रायपुर में फिल्म सिटी की आधारशिला रखने के समारोह में भारतीय फिल्म निर्देशक और निर्माता अनिल शर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत सपना है कि यह पूरे भारत के लिए फिल्म सिटी बने। मेरी सभी से गुजारिश है कि इस सपने को कैमरे पर साकार करें और एक महान फिल्म उद्योग का निर्माण करें, न केवल छत्तीसगढ़ के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए, जहां उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हिंदी भाषी क्षेत्रों की फिल्में एक साथ आएं।"

उन्होंने आगे कहा, "इन सभी राज्यों में सिनेमा होना ही चाहिए। रायपुर आदिवासियों की भूमि है, जो सदा से है और सदा रहेगी। यहां का संगीत, यहां की दुनिया हमेशा रहेगी। मध्य प्रदेश के लोग फिल्म प्रेमी हैं; ये लोग फिल्मों को खूब प्यार देते हैं, बात चाहे गदर की हो या वनवास की। यहां सभी हिंदी फिल्मों को बहुत प्यार मिला है। यहां कला को प्यार करने वाले और कला से परिपूर्ण लोग बहुत हैं, इसलिए यहां फिल्म सिटी का होना बहुत जरूरी है।

फिल्म सिटी बनने के फायदों के बारे में बात करते हुए भारतीय फिल्म निर्देशक और निर्माता अनिल शर्मा ने कहा, "इससे सभी को लाभ होगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशाल, उच्च गुणवत्ता वाला फिल्म उद्योग उभरेगा। ओडिशा, कोलकाता, मुंबई, पंजाब और अन्य स्थानों से लोग यहां शूटिंग के लिए आएंगे। जिस प्रकार कोई व्यक्ति कोई कीमती चीज खरीदने के लिए कई किलोमीटर की यात्रा करता है, उसी प्रकार फिल्म निर्माता और कलाकार बेहतरीन संसाधनों के लिए यहां आएंगे। बस सुविधा होनी चाहिए।"

ओटीटी पर सेंसरशिप के सवाल पर निर्माता ने कहा कि मेरा मानना है कि फिल्मों की तरह ओटीटी पर भी सेंसरशिप होनी चाहिए।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,374
Messages
1,406
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top