छत्तीसगढ़ बनेगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म हब, सीएम साय ने नवा रायपुर में इंटरनेशनल फिल्म सिटी की रखी आधारशिला

छत्तीसगढ़ बनेगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म हब, सीएम साय ने नवा रायपुर में इंटरनेशनल फिल्म सिटी की रखी आधारशिला


रायपुर, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को अटल नगर-नवा रायपुर में चित्रोत्पला इंटरनेशनल फिल्म सिटी और ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखी। इस परियोजना को भारत की पहली वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है।

इसे राजनंदिनी एंटरटेनमेंट लिमिटेड (आरईएल) तथा इंद्रदीप इंफ्रा लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य फिल्म, संस्कृति और रचनात्मक उद्योगों के लिए एक भविष्य-तैयार, एंड-टू-एंड प्लेटफॉर्म बनाना है।

परियोजना का पहला चरण 95 एकड़ में विकसित किया जाएगा, जिसमें सिनेमा, संस्कृति, व्यापार, पर्यटन और रोजगार को एकीकृत इकोसिस्टम के रूप में जोड़ा जाएगा। यह फिल्म सिटी भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की विशेष सहायता योजना के तहत विकसित हो रही है, जिससे स्थानीय कलाकारों, कारीगरों, उद्यमियों और समुदायों को लंबे समय तक लाभ मिलने की उम्मीद है।

उद्योग जगत में इस परियोजना को लेकर पहले से ही उत्साह है। चर्चा है कि 'गोलमाल-5' सहित कई बड़ी फिल्में और प्री-प्रोडक्शन में चल रही परियोजनाएं, फिल्म सिटी के शुरू होते ही यहां शूटिंग पर विचार कर सकती हैं।

इस योजना को मजबूती देने के लिए इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) और एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) भी शामिल हैं। आईईएमएल के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार और ईपीसीएच के चेयरमैन नीरज खन्ना एक व्यापक ढांचा तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसमें एक्सहिबिशन सेंटर, कन्वेंशन सेंटर, होटल, मार्ट-कम-बिजनेस शोरूम, हेलीपैड और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। इनसे स्थानीय कारीगरों, आदिवासी समुदायों, एमएसएमई और युवाओं को नए अवसर और बाजार मिलेंगे।

कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और फिल्म उद्योग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा की उपस्थिति ने इस परियोजना को उद्योग का मजबूत समर्थन दिया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "लंबे समय से राज्य के लोगों की मांग थी कि हमारी अपनी फिल्म सिटी हो ताकि छत्तीसगढ़ की कहानियां वैश्विक दर्शकों तक पहुंच सकें। सरकार पहले चरण में 150 करोड़ रुपए और आगे के चरणों में 250 से 300 करोड़ रुपए का सहयोग दे रही है। हमें उम्मीद है कि दो साल में यह सपना पूरा होगा।"

वहीं, फिल्म सिटी के कंसेशनेयर तरुण राठी ने कहा कि यहां फिल्मकारों को सभी आधुनिक उपकरण और एक पूरा इकोसिस्टम मिलेगा, जिससे मुंबई और देशभर के निर्माता-निर्देशक बिना किसी बाधा के शूटिंग कर सकें।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,374
Messages
1,406
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top