मणिकम टैगोर ने एनडीए पर साधा निशाना, कहा- तमिलनाडु में डबल इंजन फेल

मणिकम टैगोर ने एनडीए पर साधा निशाना, कहा- तमिलनाडु में डबल इंजन फेल


मदुरै, 24 जनवरी। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने शनिवार को एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे सरकार डबल इंजन की बात करे या ट्रिपल इंजन की, अगर इंजन ही फेल हो चुकी हो तो उसे कोई चला नहीं सकता। टैगोर ने दावा किया कि तमिलनाडु में यह इंजन पहले ही फेल हो चुका है और सीबीआई और ईडी की मदद से बनाए गए एनडीए गठबंधन का यहां कोई असर नहीं होगा।

प्रधानमंत्री के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मणिकम टैगोर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने तिरुपरनकुंद्रम का जिक्र करते हुए कहा कि यह मामला तमिलनाडु के लोगों के लिए बेहद संवेदनशील है।

उन्होंने आरोप लगाया, "हम सभी जानते हैं कि आरएसएस और हिंदू समाज के कुछ वर्ग ऐसे धार्मिक मुद्दे खड़े करने की कोशिश करते हैं और इस बार भी वही किया जा रहा है। यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए प्रधानमंत्री को इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी।"

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कार्तिकई दीपम के दीपक जलाने को लेकर हुए विवाद पर डीएमके सरकार की आलोचना की थी। इसके साथ ही एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली सरकार पर भगवान मुरुगन और यहां तक कि अदालतों का अपमान करने का आरोप लगाया था।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि देश का कपड़ा और हथकरघा उद्योग गंभीर संकट से गुजर रहा है। राहुल गांधी लगातार जनता के मुद्दे उठाते हैं।

23 जनवरी को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने भारत के कपड़ा उद्योग में गहराते संकट को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की थी। राहुल गांधी ने लिखा था कि अमेरिका की 50 प्रतिशत टैरिफ नीति और अनिश्चितता भारत के कपड़ा निर्यातकों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। इसके चलते नौकरियां जा रही हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं और ऑर्डर कम हो रहे हैं। उन्होंने इसे देश की 'डेड इकॉनमी' की सच्चाई बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने अब तक इस मुद्दे पर कोई राहत नहीं दी और न ही टैरिफ पर कोई बात की, जबकि 4.5 करोड़ से ज्यादा नौकरियां और लाखों कारोबार दांव पर लगे हैं। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से इस मामले पर ध्यान देने और जिम्मेदारी लेने की अपील की।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,442
Messages
1,474
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top