अखिल भारतीय संत समिति ने किया मां शृंगार गौरी का पूजन, शुरू हुई 9 दिनों तक चलने वाली कथा

अखिल भारतीय संत समिति ने किया मां शृंगार गौरी का पूजन, शुरू हुई 9 दिनों तक चलने वाली कथा


वाराणसी, 24 जनवरी। ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने की पश्चिमी दीवार स्थित हिस्से पर मां शृंगार गौरी का विधि-विधान से पूजन किया गया।

अखिल भारतीय संत समिति ने मां शृंगार गौरी का विधि-विधान के साथ पूजन किया और ज्ञानवापी परिसर में राम कथा का आयोजन भी किया है। ये कथा आने वाले 9 दिनों तक चलने वाली है।

मां गौरी के शृंगार पूजन की परंपरा काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सौ वर्षों से अधिक से की जा रही है। हर साल की तरह इस साल भी पश्चिमी दीवार के पास परिसर में संपन्न कराया गया। संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी परिसर की तरफ मुंह किए बड़े नंदी महाराज का पूजन किया और मां गौरी के विग्रह का फूल और मालाओं के साथ पूजन किया। इसके साथ बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर मां की आरती उतारी गई।

महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति के स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा, "काशी विश्वनाथ मंदिर को 7 बार तोड़ा गया, लेकिन जब औरंगजेब के आदेश के बाद मंदिर को तोड़ा गया, तो काशी के वैदिक ब्राह्मणों ने तय किया कि भविष्य में क्या प्रमाण रहेगा कि हमारे मंदिर यहां थे? आने वाले समय में प्रमाण भी मिट जाएंगे।" इसलिए उन्होंने शृंगार गौरी के मंदिर के अवशेष की पूजा-पाठ करनी शुरू की और काशी विश्वनाथ मंदिर में राम कथा सुनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने आगे कहा, "1965 तक हर साल कथा चलती रही और किसी ने रोका नहीं। आज तक इस कथा का निर्वाहन हो रहा है। आज मां शृंगार गौरी का विधिवत पूजन हुआ और बाबा काशी विश्वनाथ से प्रार्थना की गई है कि ज्ञानवापी का परिसर आततायियों से मुक्त हो।"

बता दें कि ज्ञानवापी परिसर की पश्चिमी दीवार पर लगे सिंदूर के निशान को मां शृंगार गौरी के रूप में पूजा जाता है, जहां दीवार पर एक लाल टीका लगा है। विवादित स्थल को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। काशी की 4 महिलाओं ने मां शृंगार गौरी मंदिर में प्रतिदिन दर्शन की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका डाली थी। अभी तक नवरात्रि के पहले ही दिन दर्शन करने का मौका मिलता है, वो भी चौखट के। मां शृंगार गौरी का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,860
Messages
1,892
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top