पटना, 24 जनवरी। राजद अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्या ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के तमाम दावों के बावजूद बिहार में बेटियां असुरक्षित हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बिहार में अपराधियों को कानून का भय नहीं है? दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी रोहिणी आचार्या पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की मौत के बाद सरकार पर हमलावर हैं।
इस बीच, शनिवार को उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट कर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, "मुख्यमंत्री जी , यह शर्म का विषय है कि कानून के राज के आपके तमाम दावों के बावजूद बिहार में बेटियां असुरक्षित हैं। दुखद सच्चाई यह है कि सरकार की संवेदनहीनता, महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकारी-प्रशासनिक उदासीनता और नाकामी की वजह से बहन-बेटियों के लिए तनिक भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। हैरानी की बात है कि पूरे प्रदेश में लगभग रोज बहन-बेटियों के साथ अत्याचार-दुराचार-यौनाचार हो रहा है, फिर भी गहरी नींद में सोई हुई है सरकार।"
उन्होंने आगे सवाल करते हुए लिखा, "मुख्यमंत्री जी, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिहार में अपराधियों को कानून का रत्ती भर भी भय नहीं है? आपके तमाम निर्देशों के बावजूद बेटियों के प्रति हिंसक और यौन अपराध की घटनाएं खत्म होने का नाम क्यों नहीं ले रही हैं? क्या बिहार में अपराधियों के बीच यह धारणा कायम हो चुकी है कि वे अपराध करने के बाद भी बड़ी आसानी से बच जाएंगे?"
इस पोस्ट में उन्होंने पटना की दो घटनाओं का भी जिक्र किया है। इससे पहले भी छात्रा की मौत को लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पूछता है बिहार। जवाब दीजिए गृह मंत्री सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। शम्भू गर्ल्स हॉस्टल बलात्कार और हत्या के मामले में 'किसे' बचाने के लिए एसआईटी जांच की आड़ में 'ऑपरेशन लीपापोती' जारी है?"