सोशल मीडिया से दूरी स्टार्स के लिए फायदेमंद : विवेक रंजन अग्निहोत्री

सोशल मीडिया से दूरी स्टार्स के लिए फायदेमंद : विवेक रंजन अग्निहोत्री


मुंबई, 24 जनवरी। आज का समय सोशल मीडिया के व्यापक प्रभाव का है। आम लोगों के साथ-साथ फिल्म जगत के सितारे भी इन मंचों पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे यहां अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें साझा करते हैं और अपने आगामी प्रोजेक्ट्स समेत पेशेवर गतिविधियों की जानकारी भी देते हैं। हालांकि, फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री का मानना है कि अभिनेताओं को सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखनी चाहिए।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्टार्स को हमेशा दूर से दिखना चाहिए, जैसे आकाश में तारे। अगर वे रोजाना सोशल मीडिया पर दिखते रहेंगे तो उनका जादू और आकर्षण खत्म हो जाएगा। कई एक्टर्स रोजाना अपनी जिंदगी के हर पल को शेयर करते हैं, जिससे उनका जादू धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।

उन्होंने बताया, " मेरा हमेशा से मानना है और मैं कहता भी आ रहा हूं कि एक्टर्स को सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहना चाहिए। मेरा मानना है कि स्टार्स सिर्फ अपने काम के लिए ही सामने आने चाहिए। अगर वे चौबीस घंटे एयरपोर्ट, जिम, हेयर सैलून, ग्रॉसरी स्टोर या शादियों-फंक्शन्स में दिखते रहेंगे तो दर्शक सिनेमा हॉल में टिकट लेकर फिल्म क्यों देखने जाएंगे? क्योंकि स्टार पहले से ही हर जगह उपलब्ध हो जाते हैं।"

उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया पर हर छोटी-बड़ी बात पर लोग कमेंट करते हैं। अगर कोई स्टार किसी मुद्दे पर बोलता है तो विरोधी पक्ष की आवाज ज्यादा तेज हो जाती है। यहां तक कि सुबह गुड मॉर्निंग लिखने पर भी लोग प्रोपेगैंडा का आरोप लगा देते हैं। आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल फोन है, जिसे वे बंदूक की तरह इस्तेमाल करते हैं।"

विवेक रंजन ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा कि वह खुद सोशल मीडिया पर केवल उन विषयों पर बात करते हैं, जो किसी एक पक्ष की नहीं, बल्कि पूरे समाज से जुड़ी होती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए प्रदूषण का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "अगर प्रदूषण पर कुछ कहें तो कुछ लोग लिखते हैं कि विकास चाहिए तो प्रदूषण तो होगा ही। ऐसे मूर्ख हर जगह मिलेंगे, लेकिन स्टार्स को अपनी सोच और निजी जिंदगी को छिपाकर रखना चाहिए। खासकर युवा एक्टर्स का काम सिर्फ स्क्रीन पर दिखना चाहिए। उनकी व्यक्तिगत जिंदगी, विचार या रोजमर्रा की गतिविधियां लोगों के सामने नहीं आनी चाहिए। इससे उनका आकर्षण बना रहता है। इससे दर्शकों में उत्सुकता बनी रहती है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top