मेलबर्न, 24 जनवरी। ऑस्ट्रेलियन ओपन में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। शनिवार को मैडिसन कीज और जेसिका पेगुला ने अपने-अपने तीसरे राउंड के मुकाबले सीधे सेटों में जीतकर चौथे राउंड में जगह बना ली। इसके साथ ही एक रोमांचक ऑल-यूएसए राउंड ऑफ 16 मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई।
मैडिसन कीज ने पूर्व नंबर-1 कैरोलिन प्लिसकोवा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेलबर्न पार्क में उनका विजयी अभियान लगातार दस मैचों तक पहुंच गया है। खास बात यह रही कि ये सभी मुकाबले तीन घंटे से कम समय में समाप्त हुए, जो उनकी आक्रामक और प्रभावी खेल शैली को दर्शाता है।
तेज गर्मी के बावजूद कीज पूरी तरह सहज नजर आईं। मैच के दौरान तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था, लेकिन उन्होंने इसे अपने लिए अनुकूल बताया। बेसलाइन से उनके दमदार शॉट्स और सटीक सर्विस ने प्लिसकोवा को वापसी का मौका नहीं दिया।
दूसरी ओर, छठी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने रूसी क्वालिफायर ओक्साना सेलेखमेतेवा को 6-3, 6-2 से हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। पेगुला ने अपने तेज मूवमेंट, आक्रामक खेल और लगातार सटीक शॉट-मेकिंग से पूरे मैच में नियंत्रण बनाए रखा। उन्होंने मुकाबले को जल्दी और निर्णायक अंदाज में खत्म कर दिया, जिससे उनकी बेहतरीन फॉर्म साफ झलकी।
कीज और पेगुला के बीच अगला मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। कोर्ट के बाहर गहरे दोस्त ये दोनों खिलाड़ी पूर्व में कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं। कीज की पावर और पेगुला की निरंतरता के बीच यह ऑल-अमेरिकन भिड़ंत ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है। क्वार्टर फाइनल में दोनों दोस्तों के बीच कोर्ट पर जोरदार संघर्ष देखने को मिल सकता है।