ओशिवारा गोलीबारी मामले में कमाल राशिद खान से पूछताछ जारी, इलाके के सभी सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

ओशिवारा गोलीबारी मामले में कमाल राशिद खान से पूछताछ जारी, इलाके के सभी सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस


मुंबई, 24 जनवरी। बॉलीवुड में अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके मुंबई में दो राउंड फायरिंग की घटना के सिलसिले में पुलिस हिरासत में हैं।

मामले में केआरके मुख्य संदिग्ध हैं और पुलिस अभिनेता से लगातार पूछताछ कर रही है, जिन्हें शुक्रवार की शाम को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया था और अभी तक पुलिस मामले में लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।

ओशिवारा गोलीबारी मामले में केआरके से मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि कमाल खान का घर नालंदा सोसाइटी के पास स्थित है, जहां गोलीबारी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने गोलीबारी की दिशा का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर घटना को रिक्रिएट किया। घटना के रिक्रिएशन के आधार पर पुलिस का कहना है कि उन्हें संदेह है कि गोलियां कमाल खान के बंगले की दिशा से चलाई गई होंगी। ओशिवारा पुलिस ने अपराध शाखा के साथ मिलकर आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिनमें सोसाइटी और बंगले के पास के कैमरे भी शामिल हैं। फोरेंसिक टीम ने आगे की जांच के लिए इस्तेमाल की गई गोलियों को जब्त कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने बयान में ये भी साफ किया है कि केआरके ने अपने बयान में गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है और बताया है कि उन्होंने गोलीबारी में लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया था। केआरके ने अपने बयान में ये भी कहा कि वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे, बस अपनी बंदूक की सफाई कर रहे थे और उसी दौरान ये घटना हुई थी।

फिलहाल अभिनेता की बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है और आगे की पूछताछ और कार्रवाई जारी है।

बता दें कि 18 जनवरी को मुंबई के अंधेरी के ओशिवारा स्थित एक रिहायशी इमारत में दो बार गोली चलने की तेज आवाज आई थी। गनीमत रही कि किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। रिहायशी बिल्डिंग में लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा और मॉडल प्रतीक वैध भी रहते हैं और उन्होंने रात के समय गोली की आवाज सुनी थी।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,442
Messages
1,474
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top