दिल्ली के मौजपुर में कैफे के बाहर फायरिंग: 24 वर्षीय युवक की मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली के मौजपुर में कैफे के बाहर फायरिंग: 24 वर्षीय युवक की मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप


नई दिल्ली, 24 जनवरी। दिल्ली के मौजपुर इलाके में स्थित मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे के बाहर शुक्रवार को हुई फायरिंग की घटना में 24 वर्षीय युवक फैयाज उर्फ फाजी की मौत हो गई।

गोली लगने के बाद उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और घटनास्थल से फॉरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस की टीमें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही हैं ताकि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके।

मृतक की मां ने आईएएनएस से बताया, "मुझे पूरी जानकारी नहीं है। मेरे बेटे ने आरोपी को कुछ पैसे उधार दिए थे। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी उसे गाली देने लगा। मुझे बस इतना पता है कि वह व्यक्ति कई बार आक्रामक व्यवहार करता था।"

वहीं, मृतक के भाई सलमान ने घटना को लेकर और भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "पहले मेरे भाई के सिर पर चोट लगी और फिर उसके सीने में दो गोलियां मारी गईं। करीब 5 से 6 महीने पहले मेरे भाई ने आरोपी को कुछ पैसे दिए थे। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो वह पैसे लौटाने के बजाय हमारे घर आकर हमें धमकाने लगा और मुझे भी जान से मारने की धमकी दी।"

परिवार का कहना है कि उन्होंने पहले भी आरोपी के व्यवहार को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मामला इतना गंभीर रूप ले लेगा। परिवार अब न्याय की मांग कर रहा है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
 

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,335
Messages
1,367
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top