हजारीबाग: डीजे बजाने के विवाद में युवक की हत्या, आठ आरोपी गिरफ्तार

हजारीबाग: डीजे बजाने के विवाद में युवक की हत्या, आठ आरोपी गिरफ्तार


हजारीबाग, 12 जनवरी। झारखंड के हजारीबाग शहर में नए साल के जश्न के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में 1 जनवरी की रात युवक सूरज कुमार राणा की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूरज की हत्या तलवार, लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला कर की गई थी। इस वारदात के बाद शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

सैकड़ों लोग 2 जनवरी को युवक के शव के साथ सड़क पर उतर आए थे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि शहर के कोलघटी इलाके में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने बदले की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, 1 जनवरी की रात करीब 10 बजे आरोपियों ने इंद्रपुरी चौक के समीप सूरज कुमार राणा पर अचानक हमला कर दिया। हमले में सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे कुलदीप सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मृतक की पत्नी काजल कुमारी के लिखित आवेदन पर लोहसिंघना थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। एसआईटी ने तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली, नोएडा, भिलाई, चतरा, रामगढ़, रांची, बड़कागांव सहित कई स्थानों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी राहुल कुमार, रोशन कुमार और दीपक कुमार को नोएडा के सेक्टर-126 से गिरफ्तार किया गया। ट्रांजिट रिमांड पर तीनों को हजारीबाग लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर अन्य आरोपी सोनू कुमार, राहुल उर्फ लोलो, अमन कुमार उर्फ रोहन और मुकेश कुमार को बड़कागांव थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव से गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी को कोलघटी इलाके से दबोचा गया है।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा चुके हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। घटना में प्रयुक्त तलवार, लाठी और अन्य हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं।
 

Forum statistics

Threads
1,172
Messages
1,253
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top