कनाडा के प्रधानमंत्री चीन की यात्रा करेंगे

कनाडा के प्रधानमंत्री चीन की यात्रा करेंगे


बीजिंग, 12 जनवरी। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी 14 से 17 जनवरी तक चीन की औपचारिक यात्रा करेंगे।

सोमवार को हुई प्रेस वार्ता में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने इस बारे में बताया कि चीन की उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कार्नी की यात्रा से चीन-कनाडा संबंध के सुधार का रुझान मजबूत होगा और दोनों देशों की जनता को अधिक कल्याण पहुंचाया जाएगा।

माओ निंग ने कहा कि यह 8 साल में किसी कनाडाई प्रधानमंत्री की पहली चीन यात्रा होगी। चीन इसे बड़ा महत्व देता है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग कार्नी से भेंट करेंगे और द्विपक्षीय संबंध के और विकास के लिए नया मार्गदर्शन दिखाएंगे। चीन-कनाडा संबंध का स्वस्थ व स्थिर विकास दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के समान हित में है और विश्व शांति, स्थिरता, विकास व समृद्धि के लिए लाभदायक भी है।

माओ निंग ने कहा कि चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग और एनपीसी अध्यक्ष चाओ लची भी अलग-अलग तौर पर कार्नी के साथ वार्ता करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
 
Similar content Most view View more

Forum statistics

Threads
1,171
Messages
1,252
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top