अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव : पीएम मोदी का जबरदस्त क्रेज, 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम भी आकर्षण

अहमदाबाद: अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंग बनी आकर्षण का केंद्र


अहमदाबाद, 12 जनवरी। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित 'अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव' में इस बार एक खास पतंग ने सभी का ध्यान खींचा। यह पतंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर आधारित थी, जिसे एक विशेष एप्लीकेशन के जरिए डिजाइन किया गया था। खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं इस खास पतंग को उड़ाया, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।

इस पतंग को 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर तैयार किया गया था। पतंग बनाने वाले कलाकारों के अनुसार, इस थीम के जरिए देशभक्ति और राष्ट्रीय गर्व की भावना को दर्शाने की कोशिश की गई। पतंग का डिजाइन बेहद बारीक और आकर्षक था, जिसे तैयार करने में आधुनिक तकनीक और अच्छे क्वालिटी के मटीरियल का इस्तेमाल किया गया।

इंडोनेशिया के जकार्ता स्थित इंडोनेशिया काइट म्यूजियम से आए एंडांग ने आईएएनएस को बताया कि यह पतंग करीब आठ साल पहले बनाई गई थी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में जब प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया दौरे पर गए थे, तब जकार्ता में उन्होंने यही पतंग उड़ाई थी। उस समय भारत और इंडोनेशिया की दोस्ती के 70 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा था।

एंडांग के मुताबिक, उस ऐतिहासिक मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने साथ मिलकर यह पतंग उड़ाई थी। पतंग को तैयार करने में करीब एक सप्ताह का समय लगा था और इसमें बेहद नाजुक काम किया गया था।

दूसरी तरफ, 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम वाली पतंग ने भी लोगों को आकर्षित किया। राजस्थान के उदयपुर से आए प्रवीण कुमार ने खुशी जताते हुए कहा, "हमें बहुत गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी बनाई हुई पतंग उड़ाई। इस बार हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को थीम के रूप में चुना था।"

वहीं, भारतीय पतंग टीम के सदस्य वरुण चड्ढा ने कहा, "पीएम मोदी के आने से यहां जो खुशनुमा माहौल बना, वह काबिले-तारीफ है। यह इवेंट बेहद सफल रहा और लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।"

अहमदाबाद का यह पतंग महोत्सव न सिर्फ रंग-बिरंगी पतंगों के लिए, बल्कि भारत और इंडोनेशिया की दोस्ती और सांस्कृतिक जुड़ाव के प्रतीक के रूप में भी यादगार बन गया।
 

Forum statistics

Threads
1,171
Messages
1,249
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top