पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा : रक्षा विशेषज्ञ (सेवानिवृत्त) कैप्टन अनिल गौर

Defence expert (Retd) Captain Anil Gaur


श्रीनगर, 12 जनवरी। रक्षा विशेषज्ञ (सेवानिवृत्त) कैप्टन अनिल गौड़ ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधि बढ़ाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इन हरकतों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि वो हर बार मुंह की खाने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसकी नापाक हरकतें से किसी से छुपी नहीं हैं।

कैप्टन अनिल गौड़ ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान को यह समझना होगा कि अभी भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई समाप्त नहीं हुई है। इसे सिर्फ कुछ वक्त के लिए विराम दिया गया है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि पाकिस्तान ने अपनी हरकतों में सुधार किया है या नहीं। इस बात की पुष्टि हमारे जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी खुद की है। उन्होंने खुद कहा है कि हम यह देख रहे हैं कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आता है कि नहीं। मौजूदा समय में जिस तरह से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधि देखने को मिल रही है, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि वो अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है।

रक्षा विशेषज्ञ (सेवानिवृत्त) कैप्टन अनिल गौड़ ने स्पष्ट किया कि हाल ही में सेना की ओर से शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादियों को चिन्हित कर उन्हें निशाना बनाया गया था। इसके बाद हमने इसे व्यापक रूप नहीं दिया, लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह का रुख पाकिस्तान की ओर से देखने को मिल रहा है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में हमें अपनी कार्रवाई को व्यापक रूप देना होगा, तभी जाकर ये लोग सुधरेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बलूचिस्तान को अपने लिए एक तेल की आपूर्ति के रूप में बड़े केंद्र बिंदु के रूप में देख रहा है। इसके अलावा, अमेरिका की ओर से बलूचिस्तान में कई एयरबेस भी बनाए गए हैं। इसी वजह से पाकिस्तान अमेरिका की शह पर इस तरह की हरकत भारत के विरुद्ध कर रहा है। अब पाकिस्तान को यह बात समझनी होगी कि हमें अमेरिका से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर हमें पाकिस्तान के विरुद्ध कोई कार्रवाई करनी होगी, तो इस बार हम बड़े पैमाने पर करेंगे।

उन्होंने मसूद अजहर के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मसूद अजहर एक तरह से हायड्रा है। जब तक आप उस हायड्रा का सिर नहीं काटोगे, तब तक ये लोग इस तरह की बातें करते रहेंगे। अभी हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान मसूद अजहर बच गया, लेकिन भाई और इसके समूह के अन्य लोग मारे गए थे।

कैप्टन अनिल गौड़ ने कहा कि अब मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि आतंकवादी समूह के इन सभी शीर्ष लोगों को खत्म करना होगा। साथ ही, उन सभी लोगों को भी खत्म करना होगा, जो आतंकवादी गतिविधियों को धरातल पर उतारने की दिशा में इन लोगों की मदद करते हैं। अब समय आ चुका है कि यथाशीघ्र ऐसे लोगों को चिन्हित कर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जब तक इन लोगों के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक ये लोग सुधरने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से संवाद करने की जरूरत पर बल दिया था। इस पर रक्षा विशेषज्ञ (सेवानिवृत्त) कैप्टन ने कहा कि अब मणिशंकर अय्यर पर क्या ही टिप्पणी करें, ये कांग्रेस के वही नेता हैं, जो पाकिस्तान से कहते हैं कि हमारी मदद करें, हम मोदी सरकार को हटाना चाहते हैं। लिहाजा मैं इन लोगों पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। आज की तारीख में पूरा देश इस बात से वाकिफ है कि कांग्रेस या इनके नेता कहां पर खड़े हैं।
 
Similar content Most view View more

Forum statistics

Threads
1,171
Messages
1,252
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top