13-18 जनवरी के बीच योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन का आयोजन, दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

13-18 जनवरी के बीच योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन का आयोजन, दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी लेंगे हिस्सा


नई दिल्ली, 12 जनवरी। योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2026 की शुरुआत मंगलवार से होगी। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी 18 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। 2 बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह जीत की लय बरकरार रखेंगी।

इस टूर्नामेंट को लेकर पीवी सिंधु ने आईएएनएस से कहा, "मैं सच में बहुत खुश हूं और इंडियन ओपन का इंतजार कर रही हूं। बेशक, यह होम ग्राउंड पर है। मुझे उम्मीद है कि मैं अपना बेस्ट दूंगी। मेरा मलेशियन ओपन में सफर अच्छा रहा था। मुझे उम्मीद है कि मैं उसी मोमेंटम को बनाए रखूंगी। मुझे पिछले साल चोट लगी थी, लेकिन मैंने इससे रिकवरी कर ली है। इस खेल में कुछ दूसरी लड़कियां शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। मैंने नेशनल लेवल पर भी ऐसी महिला खिलाड़ियों को देखा है, जिनमें बहुत क्षमता है।"

भारतीय बैडमिंटन स्टार चिराग शेट्टी ने कहा, "मैं योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। हमने साल 2022 में इसे जीता था। यह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर हमारे लिए हमेशा एक खास इवेंट होता है, क्योंकि यह हमारा घरेलू टूर्नामेंट है। अपने घरेलू फैंस के सामने खेलना हमेशा खुशी की बात होती है। हर साल की तरह, इस बार भी हम टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने कहा, "मैं इस इंडिया ओपन के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है, जैसा कि हर साल होता है। इस बार हम पिछले साल की तुलना में एक अलग स्टेडियम में खेल रहे हैं, जो बहुत बड़ा है। मुकाबले काफी चुनौतीपूर्ण होंगे। फैंस भारी तादाद में मुकाबले देखने पहुंचेंगे। टूर्नामेंट को लेकर इंतजाम बहुत अच्छे हैं। मैं इस हफ्ते के लिए बहुत उत्साहित हूं।"

एचएस प्रणय ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं पिछले 15 वर्षों से इंडिया ओपन खेल रहा हूं। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां पूरा देश आपको सपोर्ट करता है। इसमें दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। अगले 5-6 महीनों में हमें इसी स्टेडियम में वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खेलनी है। फैंस स्टेडियम आकर अपने चहेते खिलाड़ियों को लाइव खेलते देख सकते हैं। इस तरह के स्टेडियम में शटल काफी फ्लोट होती है। ऐसे में शुरुआती 2 राउंड बेहद मुश्किल होंगे। अगर आप शुरुआती 10-15 मिनट मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं, तो मैच आपके हाथ से निकल सकता है।"
 

Forum statistics

Threads
1,171
Messages
1,249
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top