पटना, 12 जनवरी। बिहार के जहानाबाद से सांसद और राजद नेता सुरेंद्र यादव के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राजद प्रमुख लालू यादव से सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
दरअसल, जहानाबाद सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे यादव समाज के लोगों को वोट नहीं देने को लेकर कोसते हुए उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।
हालांकि आईएएनएस इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद जदयू और भाजपा ने राजद पर निशाना साधा। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सुरेंद्र यादव सांसद हैं। बेलागंज में राजद का किला ढह गया है। अब अगर वोट नहीं मिलता है तो इसका कारण है कि आपने उस समुदाय के लोगों को ठगा है। वे अब परिवारवाद का दंश झेलने वाले नहीं हैं, इसलिए राजद सांसद के इस बयान की निंदा करेगा, यह उम्मीद नहीं है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिसके पास धन-बल है, राजनीति में उसके विरोध में कोई बोल नहीं सकता है। वोट की ताकत से राजद कोमा में जाता रहेगा और इनका भाषाई लंपटई चलता रहेगा।
जदयू नेता ने कहा कि सांसद के बयान में एक सच को स्वीकारा गया है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव का अब यादवों पर एकाधिकार नहीं रह गया है। नीतीश कुमार के शासन में अब कानून का राज है। ऐसी धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इधर, भाजपा के विधायक और बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि यादव का मतलब क्या लालू यादव या सुरेंद्र यादव है। उनको जो वोट मिला, वो भी यादवों का ही मिला। उनके वोट से ही सुरेंद्र यादव सांसद बने। उनके बेटे ने चुनाव लड़ा और हार गए, लेकिन वहां भी जो जीता वो यादव ही था। उन्होंने लालू यादव से सुरेंद्र यादव पर कार्रवाई करने की मांग की है।