मालदा, 12 जनवरी। मालदा रेल डिवीजन की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार को कई महत्वपूर्ण और सफल ऑपरेशन किए ताकि रेलवे सुरक्षा मजबूत हो, अवैध गतिविधियों पर रोक लगे और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। सोमवार को जारी किए गए प्रेस नोट में इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
सबसे पहले न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन पर अवैध टिकट बुकिंग और टाउटिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जो बिना अनुमति के रेलवे रिजर्वेशन टिकट खरीदने और बेचने में लिप्त था। उसके कब्जे से कई रेलवे टिकट, रिक्विजिशन फॉर्म, मोबाइल फोन और नकद राशि बरामद की गई। इसके बाद रेलवे नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की गई।
इसी दिन पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर संयुक्त जांच के दौरान एक छोड़ा हुआ बैग पाया गया, जो स्टेशन परिसर में बिना किसी देखरेख के पड़ा था। आरपीएफकर्मियों ने नियमों के अनुसार बैग को आरपीएफ पोस्ट, कहलगांव पर खोला। इसमें कुल 59 पुराने और इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन मिले, जो विभिन्न कंपनियों के थे। बरामद की गई संपत्ति को सीज कर दिया गया और आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए जीआरपीएस को सौंप दिया गया।
सभी ऑपरेशन मालदा डिविजनल रेलवे मैनेजर मनीष कुमार गुप्ता की निगरानी और आरपीएफ, मालदा डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर असिम कुमार कुल्लू की देखरेख में किए गए।
मालदा डिवीजन की आरपीएफ लगातार पूरे रेलवे नेटवर्क में सतर्कता बनाए रख रही है और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या खतरा यात्रियों को प्रभावित न करे।
मालदा आरपीएफ का कहना है कि वे ऐसे अभियान समय-समय पर करते रहेंगे और रेलवे नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यात्रियों को भरोसा दिलाना कि उनकी यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक रहे, आरपीएफ की प्राथमिकता है।