ट्रंप का दावा, 'धमकियों का असर, ईरान करना चाहता है अमेरिका से बात’

trump on iran


वाशिंगटन, 12 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया है कि उग्र विरोध प्रदर्शनों के बीच ईरान अमेरिका से बातचीत करना चाहता है और वो इसकी तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ईरान में इंटरनेट बहाली को लेकर वो एलन मस्क से बातचीत की योजना बना रहे हैं।

ट्रंप ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सैन्य कार्रवाई की उनकी धमकियों के बाद ईरानी नेता ने “बातचीत करने” की मांग की है।

ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, “ईरानी लीडर्स ने कल फोन किया था। उनके साथ एक बैठक तय की जा रही है… वे बातचीत करना चाहते हैं।”

हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि “हमें मीटिंग से पहले एक्शन लेना पड़ सकता है।”

ईरान की सरकार 2022 के बाद सबसे बड़े प्रदर्शनों का सामना कर रही है। रॉयटर्स के मुताबिक हिंसक विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की जान गई है। लगातार बढ़ती हिंसक वारदातों के बीच ट्रंप ने बार-बार धमकी दी है कि अगर प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया गया तो वह इसे रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।

ईरान ने विरोध प्रदर्शनों में मारे गए लोगों की आधिकारिक संख्या नहीं बताई है।

विरोध प्रदर्शन 28 दिसंबर को बढ़ती कीमतों के जवाब में शुरू हुए, जिसके बाद वे ईरान में अधिकारियों के खिलाफ हो गए, जो 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से शासन कर रहे हैं।

ट्रंप ने ईरान में इंटरनेट बहाली की भी बात कही। उन्होंने कहा कि वह ईरान में इंटरनेट बहाल करने के बारे में अरबपति एलन मस्क से बात करने की योजना बना रहे हैं।

यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या वह मस्क की स्पेसएक्स कंपनी के साथ बातचीत करेंगे, जो स्टारलिंक नाम की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देती है, ट्रंप ने रिपोर्टरों से कहा, "वह इस तरह के काम में बहुत अच्छे हैं; उनकी कंपनी बहुत अच्छी है।"

मस्क और स्पेसएक्स ने इस पर टिप्पणी नहीं की है। गुरुवार से इंटरनेट ब्लैकआउट के कारण ईरान से जानकारी का फ्लो लगभग रुका हुआ है।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
965
Messages
1,043
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top