कोलकाता, 11 जनवरी। इस साल ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को ममता सरकार पर निशाना साधा।
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "बंगाल का चुनाव दो भविष्य में से एक को चुनने का मौका है। एक तो यह कि बंगाल के कुछ इलाके असल में बांग्लादेश बन जाएं या फिर बंगाल 21वीं सदी में विकसित भारत के सुनहरे दौर की तरफ आगे बढ़े। ये दोनों ऑप्शन आज साथ-साथ हैं। यह वही धरती है जहां से वंदे मातरम और जन गण मन का जन्म हुआ था। हमें पूरा विश्वास है कि बंगाल में, बंगभूमि में, राष्ट्रवाद की लहर उठेगी। हम दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ आएंगे।"
सुधांशु त्रिवेदी ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "समस्या यह है कि पश्चिम बंगाल सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जिस तरह पार्थ चटर्जी और उनके साथियों को कैश दिया गया और जिस तरह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी की रेड से डर दिखाया, भारत के इतिहास में हमने कभी नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री खुद जाएंगी। उन्होंने अपनी पुलिस पर भरोसा नहीं किया। उन्होंने अपने स्टाफ पर भरोसा नहीं किया। उन्होंने फाइल अपने हाथों में ले ली।"
भाजपा सांसद ने कहा, "जब आप कट्टरपंथी ताकतों के साथ हाथ मिलाते हैं, तो क्या होता है? इसका नतीजा क्या होता है? आप देखिए बांग्लादेश में क्या हुआ। खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने 2001 में जमात-ए-इस्लामी के साथ गठबंधन किया और उन्हें वैधता दी। आज बांग्लादेश में क्या हुआ? वे छात्र सिर्फ जमात-ए-इस्लामी के हैं। बीएनपी की हालत बहुत खराब है। ममता बनर्जी ने भी यहां वही गलती की है।"
उन्होंने कहा, "मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि दुनिया में एक भी ऐसे सेक्युलर देश का नाम बताएं जहां शरिया को संवैधानिक मान्यता मिली हो। शरिया और सुप्रीम कोर्ट के बीच टकराव के मामलों में, जैसे कि 1985 के शाह बानो केस में, संसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया और शरिया को उससे ऊपर रखा। ऐसा सिर्फ इस्लामिक देशों में होता है। बंटवारे के बाद, पाकिस्तान और बांग्लादेश दो देश इस्लामिक देशों के तौर पर बने। अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हम एक सच्चे सेक्युलर देश बनने की ओर बढ़ रहे हैं।"