'रॉ मटेरियल और प्रोडक्ट्स गुजरात से खरीदने पर कर रहे विचार', वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में शामिल कारोबारी

'रॉ मटेरियल और प्रोडक्ट्स गुजरात से खरीदने पर कर रहे विचार', वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में शामिल कारोबारी


राजकोट, 11 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस: सौराष्ट्र-कच्छ’ का उद्घाटन किया। इसके साथ ही राजकोट की मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में पांच दिन की बिजनेस एग्जिबिशन का भी उद्घाटन किया गया, जिससे ‘विकसित गुजरात से विकसित भारत’ के विजन को आगे बढ़ाया गया और 'ग्लोबल एम्बिशन के साथ रीजनल एस्पिरेशन्स' की थीम को अपनाया गया।

इस कार्यक्रम में देश-विदेश से कई बिजनेसमैन और अधिकारी पहुंचे, जिन्होंने इस आयोजन को लेकर अपनी राय दी।

आईएएनएस से बातचीत में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में उप-सचिव राजेश्वर लाल ने कहा कि 700 स्क्वायर मीटर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पवेलियन लगाया गया है। स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी लोगों को दी जा रही है, साथ ही चेकअप भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यहां काउंसलिंग भी की जा रही है। ब्लड प्रेशर, शुगर, बुजुर्गों के लिए सरकार की सुविधाएं, आयुष्मान योजना आदि से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। सरकार की योजनाओं से जुड़ी जानकारी भी लोगों को दी जा रही है।

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पराक्रमसिंह जडेजा ने कहा कि 1989 में मैंने अपनी कंपनी की स्थापना की थी और मैं राजकोट का ही रहने वाला हूं। विकसित भारत का प्रधानमंत्री का जो सपना है, उसे पूरा करने के लिए देशवासियों को काम करना है। हम भी इसमें योगदान दे रहे हैं। 2047 तक हमें 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचना है। इसमें 25 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग का योगदान होगा।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए काफी संभावनाएं हैं और इसी को ध्यान में रखकर हम काम कर रहे हैं। हम अगले पांच साल में दस हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहे हैं। हम स्किल डेवलपमेंट पर काम करेंगे। हम एक स्कूल भी बनाएंगे, जहां बच्चों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी।

एलएवी इको मैनेजमेंट सॉल्यूशंस एसआरएल, रोमानिया, के प्रतिनिधि ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम वाटर मैनेजमेंट और वेस्ट वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करते हैं। हम यहां आकर बहुत खुश हैं। यह एक अच्छा कार्यक्रम है।

सांगेय क्रिएशन की संस्थापक सांगेय वांग्मो ने बताया कि हम खिलाने बनाते हैं। मैं यहां प्रोडक्ट्स और रॉ मटेरियल देखने के लिए आई हूं। यहां आने से पहले मैंने गुजरात के बारे में जानकारी एकत्र की थी और मुझे कई अच्छी बातें पता चलीं। यहां आने के बाद मुझे उम्मीदों से भी बेहतर चीजें देखने को मिलीं। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रोडक्ट्स काफी अच्छे हैं। अब मैं यहां से रॉ मटेरियल और प्रोडक्ट्स लेने की योजना बना रही हूं।

अली असगर गांधी ने बताया कि मैं कई जगहों पर शामिल हुआ हूं, लेकिन यहां का अनुभव काफी अलग है। प्रधानमंत्री मोदी स्वयं इसमें आए थे, जिससे हमें ऊर्जा मिली। कई लोगों से मिलकर बहुत जानकारी मिली है। हमें यह भी पता चला कि कहां हमसे गलतियां हो रही हैं और हम उनमें सुधार करेंगे।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top