रांची में 10 दिनों से लापता दो मासूम बच्चों का सुराग नहीं, फूटा जनाक्रोश, बंद रहा शहर का धुर्वा इलाका

रांची में 10 दिनों से लापता दो मासूम बच्चों का सुराग नहीं, फूटा जनाक्रोश, बंद रहा शहर का धुर्वा इलाका


रांची, 12 जनवरी। रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से 10 दिनों से लापता दो मासूम भाई-बहन, अंश और अंशिका, का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से जनाक्रोश फूट पड़ा है। बच्चों की सुरक्षित बरामदगी की मांग को लेकर रविवार को धुर्वा इलाका बंद रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौसीबाड़ी के पास सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित रहा। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है और इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस ने बंद समर्थकों में से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। इससे एक दिन पहले शनिवार की शाम मौसीबाड़ी से बिरसा चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन से बच्चों को जल्द सकुशल बरामद करने की अपील की। चार और पांच वर्ष के अंश और अंशिका दो जनवरी को अपने घर के पास स्थित एक किराना दुकान से सामान खरीदने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

काफी देर तक तलाश के बाद परिजनों ने तीन जनवरी को धुर्वा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस ने 40 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जो बच्चों की तलाश में जुटा हुआ है।

रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और बिहार, ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल पुलिस से भी लगातार समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कुछ नए सुराग मिले हैं और हर संभावित पहलू से मामले की जांच की जा रही है।

इधर, झारखंड सीआईडी ने भी मामले को अपने स्तर पर गंभीरता से लेते हुए देशभर की पुलिस से मदद मांगी है। सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनोज कौशिक ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, पुलिस आयुक्त और आईजी को पत्र भेजकर ह्यू एंड क्राई नोटिस जारी किया है। इसमें सभी थानों, आउट पोस्ट और बीट हाउसों में बच्चों की जानकारी प्रसारित करने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, अंश कुमार (उम्र करीब पांच वर्ष) और अंशिका कुमारी (उम्र करीब चार वर्ष) के संबंध में किसी भी तरह की सूचना मिलने पर सीआईडी झारखंड, रांची को सूचित किया जा सकता है। पुलिस का दावा है कि बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
 

Forum statistics

Threads
1,023
Messages
1,101
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top