राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कुलपतियों के साथ की बैठक, दिए अहम निर्देश

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कुलपतियों के साथ की बैठक, दिए अहम निर्देश


पटना, 11 जनवरी। राज्यपाल-सह-कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को बिहार लोक भवन, पटना में बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की और महत्वपूर्ण निदेश दिए।

राज्यपाल ने बैठक में सभी कुलपतियों को उच्च न्यायालय एवं बिहार लोक भवन के निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने उन्नत भारत अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने का निदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय पांच-पांच गांवों को गोद ले।

उन्होंने स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के कैलेण्डर के अनुपालन का भी निदेश दिया। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से जुड़े हुए बिहार विधान मंडल से संबंधित प्रश्नों के उत्तर के लिए अपेक्षित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

उच्च शिक्षा विभाग के सचिव ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिहार में उच्च शिक्षा की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विवरणी, समर्थ मॉड्यूल, अपार आईडी, विभिन्न वित्तीय मुद्दों आदि की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक निदेश दिए गए।

राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव राजीव रौशन, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चौधरी, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल, बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top